पाकिस्तान में 7 मिनट 11 सेकेंड के Umair Viral MMS पर भड़के मुसलमान यूजर्स, पूछ रहे डर्टी वीडियो के ट्रेंडिंग की वजह
सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘उमेरी’ नाम तेजी से ट्रेंड कर रहा है. रील्स, शॉर्ट्स और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर एक कथित 7 मिनट 11 सेकेंड के प्राइवेट वीडियो को लेकर चर्चा हो रही है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान के एक युवक उमर उर्फ उमेरी से जुड़ा है. इस मामले ने मुस्लिम समाज में भी बहस छेड़ दी है, जहां कई यूजर्स नैतिकता और ट्रेंडिंग प्राथमिकताओं पर सवाल उठा रहे हैं. हालांकि, इस वायरल वीडियो को लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि या बयान सामने नहीं आया है और रिपोर्ट सोशल मीडिया दावों पर आधारित है.
आजकल सोशल मीडिया पर हर जगह एक नाम ट्रेंड कर रहा है- 'उमेरी' स्टालिन रील्स, फेसबुक, टिकटॉक, यूट्यूब शॉर्ट्स, एक्स, कई सोशल ग्रुप्स सभी जगहों पर इसी तरह की चर्चा है. लोग पूछ रहे हैं कि ये वीडियो क्या है, ओरिजनल वीडियो कहां है, और इतना वायरल क्यों हो रहा है?. कहानी पाकिस्तान से शुरू होती है. एक लड़का है, उसका नाम उमर है. लोग उसे 'उमेरी' भी कहते हैं. वो सोशल मीडिया पर टिकटॉक वीडियो या रील्स जैसी छोटी-बहुत क्रिएटिविटी थी.
लेकिन अचानक एक प्राइवेट वीडियो लाइक हो गया, जो करीब 7 मिनट 11 सेकेंड लंबा है. इस वीडियो में उमर एक लड़की के साथ है. लड़की बाहर जा रही है, और वीडियो में वो दोनों बहुत करीब हैं- मतलब, बहुत निजी और डर्टी सीन हैं. वीडियो में लड़की अरबी में बात कर रही है, अपने पति और परिवार पर गुस्सा कर रही है, और कह रही है कि उसकी जरूरतें पूरी नहीं हो रही हैं उमर भी बात कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर एक लड़की उमैर नाम के शख्स से कह रही है- 'उमैर, मेरे से निकाह कर ले...' इसके बाद कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि इस वीडियो में निकाह की गुजारिश करने वाली लड़की दरअसल एक शादीशुदा औरत है. वो आगे कहती सुनाई दे रही है, 'वीडियो बना, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.'
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
अब सवाल ये है कि मुस्लिम समाज में ये इतना बड़ा ईशू क्यों बन गया?
क्योंकि ये वीडियो एक मुस्लिम लड़का और लड़की से जुड़ा है, और इस्लाम में ऐसे अलग (शादी के बाहर) संकेत से मना हैं. लोग कह रहे हैं कि मुस्लिम समुदाय में कैसी गतिविधियों शामिल हो गया है, क्योंकि ऐसे गलत कामों पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. एक @SkKhan987941 नाम के एक्स यूजर ने इसपर चिंता व्यक्त करते हुए लिखा, 'इंस्टा, फेसबुक, टिकटॉक, यूट्यूब रील, एक्स, व्हाट्सएप ग्रुप हर जगह ए उमेरी ट्रेंड कर रहा है. एक मुस्लिम समाज के रूप में हम असफल रहे. इतना ट्रैप आवाम को भी #गाजा की उन वीडियो को देख कर नहीं होवे जहां इजराइल बमबारी कर रहा था हा और मेंटो माई सेनक्रो लोगो को मारता है.' यूजर का मतलब साफ़ है कि गाजा के वीडियोज में लोग मरते दिख रहे हैं, बच्चे रो रहे हैं, लेकिन वो ट्रेंड नहीं कर रही हैं. जबकि ये उमरी वाला वीडियो, जो गलत और शर्मनाक है, हर जगह उल्टा है.
वहीं दूसरे ने लिखा, 'हर कोई इसे क्यों खोज रहा है? उमैर का एक वायरल वीडियो, जो 7 मिनट 11 सेकंड का है, अचानक ट्रेंड कर रहा है, और उमरी, उमेरी और उमैरी जैसे नाम हर जगह दिखाई दे रहे हैं عمیری لیک ویڈیو का ज़िक्र इस रहस्य को और भी गहरा बना रहा है. '
एक अन्य ने भी इस ट्रेंड से परेशान होकर लिखा, 'कुछ तो गड़बड़ लग रही है… उमैरी नाम फिर से वायरल हो रहा है, ऑनलाइन चर्चा बढ़ती जा रही है और 7 मिनट 11 सेकंड के एक वीडियो की बात हो रही है, जिसमें उमारी, उमेरी और उमैरी का जिक्र है. عمیری لیک ویڈیو की चर्चा जारी है. '
तीसरे ने लिखा, 'पाकिस्तानी पंजाबी लड़की का वीडियो वायरल हो गया है!! जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड उमरी के साथ सेक्स कर रही है और एक वीडियो बना रही है जिसमें उमरी अपने भाइयों को चुनौती दे रहा है कि मुझे इस तरह का 'मर्द' करके दिखाओ.' #उमरी #वायरलवीडियो.
ये क्या होता जा रहा है हमारे समुदाय को...
कुछ पाकिस्तानी यूजर्स का कहना है कि सोशल मीडिया पर अलग ही तरह की बेमतलब की गन्दी गॉसिप चल रही है. मुस्लिम उम्माह (समुदाय) के रूप में हमारा फर्ज है कि हम एक तरफ ध्यान दें, गलत तरीके से दूर रहें, और निर्दोषों की मदद करें. गाजा के लोग महीनों से रेटिंग, प्यासे, नामांकन कर रहे हैं, लेकिन हमारी ट्रेंडिंग लिस्ट में वो मौजूद नहीं है. ये देखने वाली बात है.असल में, मूल वीडियो प्राइवेट था, और इसे शेयर करना गलत है. ये प्राइवेटसी का उल्लंघन है, और इस्लाम में भी गुनाह. बेहतर तो यह है कि हम ऐसे ही नीरस से दूर रहें, और जांच पर ध्यान दें. अगर कुछ सीखा है, तो ये सोशल मीडिया पर क्या शेयर करें, सोच-समझकर करें और गाजा जैसे विद्वान पर आवाज उठाई, क्योंकि वो असली इंसानी दर्द है. हालांकि, इस वायरल दावे को लेकर अब तक न तो किसी सरकारी एजेंसी की पुष्टि सामने आई है और न ही वीडियो से जुड़े किसी व्यक्ति का आधिकारिक बयान आया है. स्टेट मिरर हिंदी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता, यह रिपोर्ट पूरी तरह सोशल मीडिया पर चल रहे दावों और चर्चाओं पर आधारित है.





