iPhone Notes App बना गुप्त सीक्रेट रूम! खुल गया बड़ा राज, धोखाधड़ी के नए तरीके ने उड़ाए होश
iPhone के नोट्स ऐप को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है, जिसने यूजर्स को हैरान कर दिया है. एप्पल के कोलैबोरेशन फ़ीचर का खूब फायदा उठाते हुए कई लोग नोट्स को ही चैट विंडो की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. यह साधारण सा ऐप अब सीक्रेट बातचीत का नया हॉटस्पॉट बन गया है.
iPhone का नोट्स ऐप जिसे आमतौर पर लोग रिमाइंडर या छोटे-मोटे आइडिया लिखने के लिए इस्तेमाल करते हैं, अब एक चौंकाने वाली वजह से चर्चा में है. निजी जांचकर्ताओं का कहना है कि यह साधारण सा ऐप अब सीक्रेट बातचीत का नया हॉटस्पॉट बन गया है जहां लोग बिना किसी चैट हिस्ट्री या संदेश के निशान छोड़े बातचीत कर रहे हैं.
एप्पल के कोलैबोरेशन फ़ीचर का खूब फायदा उठाते हुए कई लोग नोट्स को ही चैट विंडो की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. इसमें न कोई सेंड बटन, न कोई मैसेज अलर्ट बस एक साझा नोट, जिसमें दोनों व्यक्ति एक साथ लिखते हैं और बातचीत खत्म होने पर उसे डिलीट कर देते हैं. निजी जासूसों का कहना है कि यह ट्रिक इतनी छिपी हुई है कि अक्सर पार्टनर की जाच करते समय भी लोग नोट्स ऐप खोलने के बारे में सोचते तक नहीं.
नोट्स ऐप में कैसे होती है गुप्त चैट?
नोट्स ऐप का कोलैबोरेशन फीचर दो या अधिक लोगों को एक ही नोट एडिट करने की अनुमति देता है. बातचीत पूरी होते ही नोट का एक्सेस हटाया जाता है या उसे डिलीट कर दिया जाता है.
नोट हटते ही वह दूसरे व्यक्ति के फोन से भी गायब हो जाता है. क्योंकि इसमें कोई चैट जैसा इंटरफ़ेस, कोई नोटिफिकेशन, कोई पॉप-अप नहीं होता. इसलिए यह एक न दिखने वाला चैट रूम जैसा बन जाता है.
निजी जांचकर्ताओं का खुलासा
ऑस्ट्रेलियाई कैसी क्रॉफ्ट्स जो Venus Investigations चलाती हैं, उनका कहना है कि यह तरीका अब बहुत आम होता जा रहा है. उन्होंने बताया "धोखेबाज इस फीचर के दीवाने हैं क्योंकि यह आसान है और लगभग न दिखने वाला है." इसमें लोग नोट में कुछ भी लिख सकते हैं, बीच की बातें डिलीट कर सकते हैं, नया टेक्स्ट जोड़ सकते हैं और नोट को पासवर्ड से लॉक भी कर सकते हैं.
TikTok पर भी वायरल है Notes App Trick
TikTok क्रिएटर्स लगातार वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिनमें बताया जाता है कि लोग नोट्स ऐप को कैसे सीक्रेट चैट रूम की तरह उपयोग कर रहे हैं. कुछ यूजर का कहना है कि उन्हें अपने पार्टनर की सीक्रेट चैट का पता तभी चला, जब लैपटॉप पर एक शेयर किया गया नोट खुला रह गया था. दूसरी ओर, कुछ यूजर्स मजाक में कह रहे हैं कि इस ट्रिक का खुलासा करना भाईचारे का उल्लंघन है.





