टेक न्यूज़ यानी Technology News में तकनीकी दुनिया से जुड़ी नई-नई घटनाओं, आविष्कारों, गैजेट्स, सॉफ्टवेयर अपडेट्स, ऐप्स, इंटरनेट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी और बड़ी टेक कंपनियों की गतिविधियों की जानकारी दी जाती है. यह न्यूज़ खास तौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी होती है जो तकनीक में रुचि रखते हैं या अपने कामकाज में आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं.
टेक न्यूज़ में अक्सर नए मोबाइल फोन, लैपटॉप, स्मार्ट डिवाइस, और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के लॉन्च, फीचर्स और रिव्यू शामिल होते हैं. इसके अलावा, Apple, Google, Microsoft, Tesla जैसी कंपनियों की नई योजनाओं और टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन को भी इसमें कवर किया जाता है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और X (पहले ट्विटर) से जुड़े बदलाव, नीतियां और विवाद भी इसका हिस्सा होते हैं. साइबर अटैक, डेटा लीक और डिजिटल सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दे भी टेक न्यूज़ में विशेष स्थान रखते हैं. साथ ही, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, गेमिंग, वर्चुअल रियलिटी और मेटावर्स जैसे भविष्य की तकनीकों की प्रगति पर भी ध्यान दिया जाता है. टेक हमें नई जानकारियां देती है, बल्कि हमें भविष्य की तकनीकी दुनिया के लिए तैयार रहने में भी मदद करती है.