Amazon-Flipkart Sale शुरू, लूट सको तो लूट लो आ गई गजब की छूट! iPhone 16 मात्र ₹51,999 में, जानें कैसे
Amazon और Flipkart की त्योहारी सेल का आगाज हो चुका है, जहां ग्राहकों को स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, किचन अप्लायंसेज़ और एसी पर 80% तक की छूट मिल रही है. Amazon पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल और Flipkart पर बिग बिलियन डेज सेल की शुरुआत अर्ली एक्सेस से हुई है. सबसे बड़ी डील iPhone 16 पर है, जिसे मात्र ₹51,999 में खरीदा जा सकता है.

Amazon Flipkart Sale: त्योहारी सीजन से पहले ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart ने ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है. दोनों ई-कॉमर्स दिग्गजों की सबसे बड़ी फेस्टिवल सेल की शुरुआत हो चुकी है. शुरुआती दौर में यह सेल सिर्फ चुनिंदा यूज़र्स के लिए लाइव है, लेकिन 23 सितंबर से यह आम जनता के लिए भी खुल जाएगी. इस बार सेल में स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, किचन अप्लायंसेज़ और एसी समेत कई प्रोडक्ट्स पर 80% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Amazon पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल और Flipkart पर बिग बिलियन डेज सेल का आगाज हो चुका है. अर्ली एक्सेस के तहत Amazon प्राइम मेंबर्स और Flipkart Plus एवं Black मेंबर्स पहले ही भारी छूट का फायदा उठा रहे हैं. इस दौरान iPhone 16 समेत कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन बेहद कम कीमत पर खरीदे जा सकते हैं.
iPhone 16 मात्र ₹51,999 में
Amazon-Flipkart Sale के दौरान सबसे चर्चित डील iPhone 16 की है. Flipkart पर यह स्मार्टफोन ₹51,999 की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं Samsung Galaxy S24 और Google Pixel 9a जैसे प्रीमियम डिवाइस पर भी बेहतरीन डिस्काउंट मिल रहा है.
इलेक्ट्रॉनिक्स और किचन अप्लायंसेज़ पर ऑफर
ग्राहकों को इस सेल में न सिर्फ स्मार्टफोन बल्कि इलेक्ट्रॉनिक्स और किचन अप्लायंसेज़ पर भी 80% तक का ऑफर मिल रहा है. माइक्रोवेव, मिक्सर, ब्लेंडर से लेकर स्मार्टवॉच और हेडफोन्स तक कई प्रोडक्ट्स भारी छूट पर खरीदे जा सकते हैं.
एयर कंडीशनर पर धांसू डील्स
जो लोग नए एसी की तलाश में हैं, उनके लिए यह सेल किसी मौके से कम नहीं है. Amazon और Flipkart दोनों प्लेटफॉर्म पर 1 Ton से लेकर 2 Ton तक के Split और Window AC पर खास ऑफर उपलब्ध हैं.
बैंक ऑफर्स से बढ़ेगी बचत
सेल में ग्राहकों को बैंक ऑफर्स का भी फायदा मिलेगा. Amazon पर SBI कार्ड और Flipkart पर ICICI और Axis बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 10% तक का इंस्टैंट कैशबैक दिया जा रहा है.
कब से मिलेगी सभी को सेल का फायदा?
फिलहाल यह सेल अर्ली एक्सेस यूज़र्स के लिए लाइव है, लेकिन 23 सितंबर से यह सभी ग्राहकों के लिए खुल जाएगी. इसके बाद हर कोई स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज़ पर बंपर डिस्काउंट का मजा ले सकेगा.