Begin typing your search...

Saif Ali Khan मामले में नया मोड़, आरोपी से मैच नहीं कर रहे क्राइम लोकेशन से मिले फिंगरप्रिंट्स

सैफ अली खान को 16 जनवरी की सुबह उनके मुंबई स्थित घर में एक घुसपैठिये ने चाकू मार दिया था. जिसमें एक्टर बुरी तरह से घायल हो गए थे. अब इस मामले में गहन जांच चल रही है जिसमें मुख्य आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि अब घटनास्थल से मिले फिंगरप्रिंट्स उससे मैच नहीं कर रहे हैं.

Saif Ali Khan मामले में नया मोड़, आरोपी से मैच नहीं कर रहे क्राइम लोकेशन से मिले फिंगरप्रिंट्स
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 15 April 2025 12:22 PM IST

हाल सैफ अली खान पर जानलेवा हमले मामले में 1000 पन्ने की चार्जशीट दाखिल की गई, जिसमें एक्टर पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद के खिलाफ सबूतों का ब्यौरा दिया गया. जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी के बाएं हाथ के फिंगरप्रिंट्स घटनास्थल पर पाए गए थे, जो उसकी मौजूदगी और इन्वॉल्मेंट की पुष्टि करते हैं. लेकिन अब चार्जशीट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है जिसमें सैफ के घर से एकत्र किए जरुरी फिंगरप्रिंट्स शरीफुल से मेल नहीं खाते हैं. लगभग 20 सैंपल स्टेट CID के फिंगरप्रिंट ब्यूरो को भेजे गए, जिनमें से 19 नमूने आरोपियों के फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खाए.

चार्जशीट में दी गई डिटेल के मुताबिक, काले बाथरूम के दरवाज़े, बेडरूम के स्लाइडिंग दरवाज़े और अलमारी के दरवाज़े पर जो फिंगरप्रिंट मिले हैं, वो शरीफ़ुल से मेल नहीं खाते. खास बात ये है कि आरोपी के फिंगरप्रिंट सिर्फ इमारत की आठवीं मंज़िल पर ही मिले थे. लेकिन मुंबई पुलिस का कहना है कि फिंगरप्रिंट्स के मैच करने की संभावना 1000 में से एक होती है, क्योंकि घर के अन्य सदस्य भी एक चीज को टच करते रहते हैं, इसलिए फिंगरप्रिंट्स से का मेल खाना कोई ठोस सबूत नहीं.

रात दो बजे हमला

बता दें कि सैफ अली खान को 16 जनवरी की सुबह उनके मुंबई स्थित घर में एक घुसपैठिये ने चाकू मार दिया था. बताया गया कि रात करीब 2 बजे जब एक्टर ने शोर सुना तो उनकी एक महिला कर्मचारी पर जेह के कमरे में हमला किया गया. इस पर सैफ ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई और हमलावर ने सैफ और महिला कर्मचारी दोनों को घायल कर दिया. इस्लाम पर सैफ़ अली ख़ान के मुंबई स्थित घर में लूटपाट के इरादे से घुसने का आरोप है. उन पर एक्टर और उनके स्टाफ़ पर लकड़ी के हथियार और ब्लेड से हमला करने का भी आरोप है. सैफ अली खान को लुटेरे ने छह बार चाकू घोंपा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. एक्टर को 21 जनवरी को छुट्टी दे दी गई.

बांग्लादेशी है आरोपी

बता दें कि कई दिनों तक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद शहजाद मुंबई पुलिस की पकड़ में आया था. जिसके बांग्लादेशी होने के सबूत मिले थे, उसके पास बांग्लादेशी आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस मिला था. शहजाद मुंबई में अवैध तरीके से रह रहा था वह अपना नाम सबको विजय बताता था. वह मुंबई में हाउसकीपिंग एजेंसी से जुड़कर छोटे मोटे काम करता था. शहजाद दावकी नदी पार कर अवैध तरीके से भारत में घुसा फिर वह मुंबई में काम की तलाश में यहां वहां भटकता रहा.

bollywood
अगला लेख