'फिर भी नेचुरल लग रही हूं...' कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए ट्रोल हो रही Radhika Madan ने तोड़ी चुप्पी
हालांकि राधिका मदान के कुछ फैंस को वाकई लगा कि उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है, जिस पर उनके फैंस को रिएक्शन देते हुए कहा था कि वह बहुत बुरी लग रही है. लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. टीवी शो 'मेरी आशिकी अब तुमसे ही' से अपनी शुरुआत करने वाली राधिका ने साल 2018 में 'पटाखा' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

मौनी रॉय (Mouni Roy) के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान (Radhika Madan) ने अपनी कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए सुर्खियां बटोरी. जिसमें उनका फेस पहले से काफी पतला और आइब्रो में थोड़ा बदलाव देखा गया. जिसके बाद से कहा जा रहा है कि परफेक्ट फीचर वाली राधिका को भला कॉस्मेटिक सर्जरी की क्या जरुरत थी. हालांकि सच्चाई इसके उल्ट ही निकली जब राधिका ने अपनी इस AI एडिटेड वायरल वीडियो पर चुप्पी तोड़ी.
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो AI एडिटेड है, वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'कलर्स टीवी के पॉपुलर शो की इशानी याद है? इतने कॉस्मेटिक काम के बाद अब राधिका मदान पहचान में नहीं आती हैं.' जिसे देखते ही एक्ट्रेस ने वीडियो पर मजाकिया रिएक्शन दिया है. राधिका ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, 'बस इतनी ही आईब्रोस ऊपर की है AI का इस्तेमाल कर के? थोड़ा और कर लो यार फिर भी नेचुरल लग रही हूं.' वायरल वीडियो में राधिका ब्लैक आउट ओपन हेयर में नजर आ रही हैं.
बहुत बुरी लग रही हो
हालांकि उनके कुछ फैंस को वाकई लगा कि उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है, जिस पर उनके फैंस को रिएक्शन देते हुए कहा था कि वह बहुत बुरी लग रही है.' दूसरे यूजर ने कहा, 'आखिर यह बॉलीवुड में सर्जरी और बोटॉक्स को लेकर चल क्या रहा है.?.' तीसरे ने कृति सेनन, रवीना टंडन और चित्रांगदा की मिक्सचर लग रही है.' वहीं कुछ यूजर्स ने उनकी सरजी को असल में मानकर उनके नए लुक की तारीफ की.
ये भी पढ़ें :टीवी की 'शांति' से लेकर क्रिकेट प्रेजेंटर तक, बेहद दिलचस्प रही है Mandira Bedi की जर्नी
कौन है राधिका मदान?
टीवी शो 'मेरी आशिकी अब तुमसे ही' से अपनी शुरुआत करने वाली राधिका ने साल 2018 में 'पटाखा' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद उन्हें इरफान खान के साथ 'अंग्रेजी मीडियम', डिज्नी हॉट स्टार की वेब सीरीज 'सास, बहू और फ्लेमिंगो','मर्द को दर्द नहीं होता', 'कुत्ते' और सनी कौशल के साथ शिद्दत के जैसी फिल्मों के लिए जाना है.
मौनी की कॉस्मेटिक सर्जरी
बता दें कि हाल ही में मौनी रॉय ने एक बार फिर अपने लिप फिलींग कराई है, साथ ही जब उन्हें एक वेंट में देखा गया तो तब उनके माथे पर एक असमान्य लकीर नजर आईं, जिससे उनका फेस पहले से कही ज्यादा बदला हुआ नजर आया. लेकिन उनके फैंस और यूजर्स को उनके अच्छे खासे फेस पर एक न्यू कॉस्मेटिक सर्जरी पसंद नहीं आई. उन्हें काफी हद तक ट्रोल किया गया. जिसके बाद एक फैशन इवेंट में उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा, 'मुझे किसी कुछ भी कहने से फर्क नहीं पड़ता...सबको अपना काम करने दो...मैं ऐसी कॉमेंट्स पर ध्यान नहीं देती. अगर आप दूसरों को ट्रोल करने के लिए पर्दे के पीछे छिपते हैं और अगर आपको इसमें खुशी मिलती है तो ठीक है, आप ऐसे ही रहिए मुझे फर्क नहीं पड़ता.'