Jaat की कमाई में गिरावट, पांचवे दिन भी छू नहीं पाई 50 करोड़ का कलेक्शन
रणदीप को रणतुंगा के किरदार फिल्म 'जाट' में काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं 10 मार्च को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई जाट को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला.

सनी देओल स्टारर 'जाट' (Jaat) ने 9.50 करोड़ से करोड़ से अपनी ओपनिंग की, जो निश्चित रूप से एक सम्मानजनक आंकड़ा है, लेकिन फिर भी यह बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार के साथ बढ़ रही है. फिल्म ने अपने चौथे दिन यानी सोमवार को कुल कमाई करीब 8 करोड़ रुपये रही. इस तरह पांच दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 47 करोड़ रुपये हो गया है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रणदीप हुड्डा और सनी देओल की यह एक्शन ड्रामा हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये की कमाई के करीब है. फिल्म ने कुल 7.5 करोड़ रुपये कमाए और सोमवार (14 अप्रैल) को हिंदी में इसकी ऑक्यूपेंसी 16.26% रही. सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार सनी और रणदीप के टकराव को काफी पसंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :टीवी की 'शांति' से लेकर क्रिकेट प्रेजेंटर तक, बेहद दिलचस्प रही है Mandira Bedi की जर्नी
'गदर' 2 के बराबर नहीं रही ओपनिंग
रणदीप को रणतुंगा के किरदार में काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं 10 मार्च को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई जाट को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला. हालांकि यह 'गदर' 2 के जितना बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाई. जिसने अपनी ओपनिंग से ही सिर्फ 40 करोड़ से की तो 500 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का जश्न मनाया गया था.
पांच दिन का कलेक्शन
इस फिल्म में सनी और रणदीप के अलावा वीरमचनेनी जगपति चौधरी, राम्या कृषणन, विनीत कुमार सिंह, उपेंद्र लियामे और उर्वशी रौतेला का आइटम सॉन्ग है. जाट का जहां पहले दिन का कलेक्शन 9.50 करोड़ रहा, वहीं दूसरे दिन 7 करोड़, तीसरे दिन 9.75, चौथे दिन 14 करोड़ और पांचवे दिन 7.50 करोड़ की कमाई की.