'वो मेरी दुश्मन..'क्यों Alia Bhatt के लिए Kangana Ranaut से लड़ गए थे Randeep Hooda? अब एक्टर ने खोला राज
पॉडकास्ट में जब उनसे कंगना के साथ उनके दोस्ताना रिश्ते के बारें में पूछा गया तो एक्टर ने जवाब में उन्हें अपना करीबी नहीं बताया. एक्टर ने कहा, 'हमारे बीच रिश्ते ठीक हैं लेकिन हम दोनों एक खास दोस्त के तौर पर एक दूसरे के करीब नहीं है.'

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) हाल ही में अपनी फिल्म 'जाट' (Jaat) में अपनी भूमिका 'रणतुंगा' के सुर्खियां बटोर हैं. वह इस फिल्म के जरिए पहली बार सनी देओल के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आ रहे हैं. दोनों के दमदार अवतार को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ क्रॉस कर चुकी है.
लेकिन अब हाल ही में रणदीप ने अपनी 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई' की को-एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ किए गए ट्वीट पर चुप्पी पर तोड़ी है. दरअसल कंगना ने आलिया भट्ट को ट्रोल करते हुए उन्हें एवरेज एक्ट्रेस बताया था. जिसके बाद रणदीप आलिया के बचाव में उतरे और उन्होंने कंगना का नाम लिए बिना उन्हें ट्वीट में 'कभी कभार' काम करने वाली एक्ट्रेस करार दिया.
हमारे बीच करीबी रिश्ता नहीं है
अब शुभांकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट में जब उनसे कंगना के साथ उनके दोस्ताना रिश्ते के बारें में पूछा गया तो एक्टर ने जवाब में उन्हें अपना करीबी नहीं बताया. एक्टर ने कहा, 'हमारे बीच रिश्ते ठीक हैं लेकिन हम दोनों एक खास दोस्त के तौर पर एक दूसरे के करीब नहीं है.' उन्होंने कहा, 'हमारी कभी कभी बात हो जाती है लेकिन बहुत ज्यादा एक दूसरे से करीबी रिश्ता शेयर नहीं करते हैं.'
आलिया रखते हैं लगाव
रणदीप ने अब इस बात की पुष्टि की है और बताया है, 'क्योंकि वह सच में आलिया को निशाना बना रही थी. मेरी कंगना से कोई दुश्मनी नहीं थी, न तब और न ही अब. लेकिन 'हाईवे' की वजह से मुझे यंग आलिया से खास लगाव है. वह भी ऐसा ही महसूस करती है या नहीं, मुझे नहीं पता, लेकिन मुझे वीरा (आलिया के करैक्टर का नाम) से वह लगाव है.' सिर्फ इतना ही नहीं रणदीप ने कंगना को एक अच्छी एक्ट्रेस बताते हुए कहा, 'मेरी उनसे कोई दुश्मनी नहीं है बस उन्हें यह शोभा नहीं देता कि वह किसी पर तंज कसे क्योंकि अपनी तूती बजाने के लिए दूसरों को नीचे दिखाना अच्छा नहीं सही नहीं मुझे यह चीजें गलत लगती है न मैं खुद करता हूं और न ही मैं चाहता की कोई और भी करें.'
IMDB
कंगना का आलिया पर कटाक्ष
बता दें कि 2019 में, कंगना ने आलिया पर कटाक्ष करते हुए 'गली बॉय' में उनकी पर्फॉर्मन्स को 'एवरेज' बताया था. रणदीप आलिया के बचाव में आए और कंगना का नाम लिए बिना सोशल मीडिया पर लिखा, 'डियर आलिया, मुझे बहुत खुशी है कि आप कभी-कभार काम करने वाले एक्टर्स और लगातार पीड़ितों की राय को अपने और अपने काम को प्रभावित नहीं करने दे रही हैं. खुद को बेहतर बनाने के आपके लगातार कोशिशों के लिए आपको बधाई.'