'साफ पता चल रहा है...' Tanisha Mukerji का oops मोमेंट वायरल, ट्रांसपैरेंट ड्रेस के लिए हुईं ट्रोल; Video Viral
अब इस ड्रेस में एक्ट्रेस को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. एक यूजर ने कहा, 'लग रहा है अब तनिषा को भी उर्फी जावेद बनने का शौक है. इस कॉस्ट्यूम पार्टी तनिषा के अलावा में वामिका गब्बी, हुमा कुरैशी भी शामिल हुईं.

बीते रविवार रात को मुंबई के एक फेमस रेस्टोरेंट में एक चैरिटी के लिए कॉस्ट्यूम पार्टी का ऑर्गनाइज में तनिषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) शामिल हुईं. जो बॉलीवुड स्टार काजोल की बहन और दिग्गज तनूजा की बेटी हैं. इस इवेंट के दौरान उनकी ड्रेस ने सबका ध्यान खिंचा जो फ्रंट से तो परफेक्ट लेकिन बैकसाइड से थोड़ी अजीब हो गई जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. इस कॉस्ट्यूम पार्टी तनिषा के अलावा में वामिका गब्बी, हुमा कुरैशी भी शामिल हुईं.
वैसे तो शाम को हल्का-फुल्का और मजेदार होना था, लेकिन तनीषा के बोल्ड आउटफिट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा और ऑनलाइन खूब चर्चा बटोरी. पार्टी की थीम के मुताबिक, एक्ट्रेस ने एक ट्रांसपैरेंट ब्लैक मेश मैक्सी ड्रेस पहनी थी, जिस पर बड़े शेप के हैंड क्राफ्ट के गुलाब लगे हुए थे, जिन्हें ड्रेस के ऊपरी हिस्से और पीछे की तरफ लगाया गया था. उन्होंने अपने लुक को स्टेटमेंट जूलरी और सिर पर एक ड्रामेटिक फेसिनेटर के साथ पूरा किया.
स्टैंडर्ड बहुत घटिया है
अब इस ड्रेस में एक्ट्रेस को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. एक यूजर ने कहा, 'लग रहा है अब तनिषा को भी उर्फी जावेद बनने का शौक है.' दूसरे ने कहा, 'डिज़ाइनर का स्टैंडर्ड बहुत घटिया है और मॉडल को भी परवाह नहीं है कि डिज़ाइन कितना खराब है.. फेमस ऐसे नहीं हुआ जाता.' एक अन्य ने वायरल मीम के अंदाज में कहा, 'आज चड्डी नहीं पहनी हो ना सब पता चल रहा है.' वहीं एक ने कहा, 'जब आपको कोई मेट गाला में न बुलाए.'
कौन है तनिषा मुखर्जी
तनिषा ने 2003 में Sssshhh… से अपने अभिनय एक्टिंग की शुरुआत की और 'सरकार', 'सरकार राज', 'नील 'एन' निक्की' और तमिल हिट 'उन्नाले उन्नाले' जैसी फिल्मों में दिखाई दीं, जिसके लिए उन्हें विजय अवार्ड नॉमिनेशन मिला. 2013 में 'बिग बॉस' 7 में आने के बाद उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी, जहां वह फर्स्ट रनर-अप रहीं और साथी कंटेस्टेंट अरमान कोहली के साथ अपने रिश्तों के लिए सुर्खियों में रहीं. तनिषा ने टेलीविज़न पर भी काम किया है, जिसमें 'गैंग्स ऑफ़ हसीपुर' में जज के रूप में काम करना भी शामिल है.