Govinda को लेकर पैपराजी ने किया सवाल, भरे मंच पर Sunita Ahuja ने किया चुप रहने का इशारा; Video Viral
इस बीच, यशवर्धन ने उसकी ओर देखा, और सभी को धन्यवाद देने और मंच से जाने से पहले प्यारी सी स्माइल दी. जब सुनीता स्टेज से जा रही थी, तो एक फोटोग्राफर ने कहा, 'हम गोविंदा सर को मिस कर रहे हैं.

बॉलीवुड स्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा और उनके बच्चे टीना आहूजा और यशवर्धन हाल ही में मुंबई में एक फैशन इवेंट में शामिल हुए. टीना ने रैंप वॉक किया और फैशन इवेंट में NIF ग्लोबल नवी मुंबई के लिए शो ओपनर थीं, जबकि सुनीता और यशवर्धन भी फैशन इवेंट के दौरान स्टेज पर पोज देते हुए नजर आए.
इवेंट में मौजूद फोटोग्राफरों ने सुनीता से उनके पति गोविंदा के बारे में पूछा?. सुनीता का रिएक्शन बहुत ही शानदार था और उन्होंने पैपराज़ी को इशारा करके कहा कि ‘चुप रहो’. जब एक फोटोग्राफर ने बताया कि उन्हें गोविंदा की याद आ रही है, तो सुनीता ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में पूछा कि अड्रेस दे दू क्या?.'
सुनीता ने कहा - चुप रहो
इंस्टेंट बॉलीवुड द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में सुनीता आहूजा और यशवर्धन फैशन इवेंट में एक साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. सुनीता ने जहां एक शिमरी को-ऑर्ड सेट पहना था, वहीं उनके बेटे ने ब्लू शर्ट और ऑलिव ग्रीन पैंट के साथ एक वाइट टी.शर्ट पहनी थी. पैपराज़ी ने सुनीता से पूछा, 'गोविंदा सर कहां पे हैं?.लेकिन एक्ट्रेस ने बदले में, उनसे बस 'चुप रहने' का इशारा किया.
वीडियो हुआ वायरल
इस बीच, यशवर्धन ने उसकी ओर देखा, और सभी को धन्यवाद देने और मंच से जाने से पहले प्यारी सी स्माइल दी. जब सुनीता स्टेज से जा रही थी, तो एक फोटोग्राफर ने कहा, 'हम गोविंदा सर को मिस कर रहे हैं. सुनीता ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, 'एड्रेस दे दूं?.' पैपराज़ी के साथ सुनीता की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.'
तलाक की अफवाहें
फरवरी में मीडिया रिपोर्टों में बताया गया था कि गोविंदा और सुनीता लगातार मतभेदों के चलते तलाक ले रहे हैं. अपने एक इंटरव्यू में सुनीता ने बताया था कि वह और गोविंदा अलग-अलग घरों में रह रहे हैं. उन्होंने पिछले 12 सालों से अकेले ही अपना बर्थडे मनाने का भी जिक्र किया, जिससे उनकी शादी में परेशानी की अटकलें लगाई जा रही थीं. तलाक की अफवाहों के बीच सुनीता ने पूरे कॉंफिडेंट के साथ कहा कि उन्हें गोविंदा से कोई अलग नहीं कर सकता.