Begin typing your search...

इवेंट में Kareena Kapoor ने 'छम्मक छल्लो' पर दिखाए डांस मूव्स, फैंस ने कहा, बेबो की अदाएं बेमिशाल हैं; Video Viral

सोशल मीडिया पर करीना कपूर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह 'रा.वन' के हिट ट्रैक 'छम्मक छल्लो' पर डांस मूव्स दोहराते नजर आ रही हैं. ओरिजनल 'छम्मक छल्लो' को देखकर उनके फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. यह वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर छा गया है.

इवेंट में Kareena Kapoor ने छम्मक छल्लो पर दिखाए डांस मूव्स,  फैंस ने कहा, बेबो की अदाएं बेमिशाल हैं; Video Viral
X
( Image Source:  X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 13 April 2025 12:59 PM IST

बॉलीवुड की एक्सप्रेसेशन क्वीन करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ज्वेलरी ब्रांड मालाबार के एक इवेंट में पहुंची, जहां उन्होंने 'रा.वन' के हिट ट्रैक 'छम्मक छल्लो' पर डांस मूव्स दिखाए. ओरिजनल 'छम्मक छल्लो' को देखकर उनके फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. यह वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर छा गया है. वहीं बात करें उनके ऑउटफिट की तो पेस्टल एथनिक सेट में चमकती हुई, बेबो ने दर्शकों और फैंस को अपना दीवाना बना दिया है.

अब उनके फैंस और यूजर्स के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक ने कहा, 'सचमुच बेबो की अदाएं बेमिसाल हैं.' दूसरे ने कहा, 'चाहे कुछ भी हो जाए, वह हमेशा बॉलीवुड की आईटी गर्ल रहेंगी- क्वीन एट.' एक अन्य ने कहा, 'करीना हमेशा अपने फैंस का दिल जीतना जानती है.' शनिवार को करीना को मुंबई एयरपोर्ट पर एक सॉलिड ब्लू-ऑन-ब्लू कम्फर्टेबल आउटफिट में देखा गया. उन्होंने पैप्स की तरफ हाथ हिलाया और जल्दी से एयरपोर्ट के अंदर चली गईं.

वायरल AI वीडियो

बॉलीवुड दीवा को अक्सर कई इवेंट पर स्पॉट किया जहां उनकी अपीरियंस से चार चाँद लग जाता है. वहीं हाल ही में पकिस्तान के कराची की रेव पार्टी से करीना का एक AI वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह डांस करती नजर आ रही थी. हालांकि बेबो के फैंस उनके सपोर्ट में आएं और वायरल AI वीडियो न सिर्फ आलोचना की बल्कि उसे डीलिट करने को कहा.

इस फिल्म आएंगी नजर

इस बीच, वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर जल्द ही मेघना गुलज़ार की फ़िल्म 'दायरा' में नज़र आएंगी. जिसमें उनके साथ लीड रोल में पृथ्वी सुकुमारन भी होंगे यह पहली बार होगा जब वह दोनों साथ में स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे. इससे पहले करीना को हंसल मेहता की क्राइम थिराल 'द बकिंघम मर्डर्स' में देखा गया था.

Kareena kapoorbollywoodViral Video
अगला लेख