Begin typing your search...

'उड़ा देंगे बम से...' एक बार फिर मिली Salman Khan को जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर ताज़ा मौत की धमकी के सिलसिले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. सूत्रों का कहना है कि अधिकारी अब धमकी भरे मैसेज के सोर्स का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

उड़ा देंगे बम से... एक बार फिर मिली Salman Khan को जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 14 April 2025 11:21 AM

बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. सोमवार सुबह, रिपोर्ट्स में कहा गया कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज आया है, जिसमें दावा किया गया है कि वे दबंग खान के घर में घुसकर उन्हें जान से मार देंगे और उनकी कार को बम से उड़ा देंगे.

मुंबई पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और अब इसकी जांच कर रही है. भाईजान अपने परिवार के साथ मुंबई के बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं. जहां पिछले साल बिश्नोई गैंग से जुड़े शूटरों ने सलमान के घर पर गोलीबारी की थी, जिसके बाद सुपरस्टार की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. पिछले दो सालों में यह पांचवीं बार है जब सलमान को जान से मारने की धमकी मिली है.

फार्महाउस में हत्या की साजिश

मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर ताज़ा मौत की धमकी के सिलसिले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. सूत्रों का कहना है कि अधिकारी अब धमकी भरे मैसेज के सोर्स का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले साल, मुंबई पुलिस ने एक्टर की पनवेल स्थित उनके फार्महाउस में हत्या की साजिश का भी पर्दाफाश किया था. सिर्फ सलमान ही नहीं उनके पिता और जाने माने दिग्गज फिल्म निर्माता सलीम खान को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. जब एक स्कूटी सवार महिला ने उन्हें जान से मारने के लिए धमकाया था.

धमकियों पर प्रतिक्रिया

हाल ही में भाईजान अपनी फिल्म 'सिकंदर' के प्रमोशन के दौरान मीडिया के एक ग्रुप से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई से गंभीर मौत की धमकियां मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए कि क्या वह खुद को मिल रही जान से मारने की धमकियों से डरे हुए हैं, सलमान ने कहा, 'भगवान, अल्लाह सब ऊपर है. जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है. बस यहीं है, कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेके चलना पड़ता है, बस वही समस्या हो जाती है.'

पुरानी हैं दुश्मनी

कथित तौर पर, बिश्नोई सलमान से इस बात का बदला लेना चाहते हैं कि एक्टर ने 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान कथित तौर पर एक काले हिरण को मार डाला था. काले हिरणों का सम्मान करने वाला बिश्नोई समुदाय इस घटना से बहुत आहत था. 2018 में, जब जोधपुर में एक अदालत में पेशी के दौरान बिश्नोई ने कहा, 'हम सलमान खान को मार देंगे. एक बार जब हम कार्रवाई करेंगे तो सभी को पता चल जाएगा. मैंने अभी तक कुछ भी नहीं किया है, वे बिना किसी कारण के मुझ पर अपराध का आरोप लगा रहे हैं.'

salman khanLawrence Bishnoibollywood
अगला लेख