बस थोड़ा ज़्यादा वाइल्ड है....Masti 4 की शूटिंग पूरी, Tusshar Kapoor ने सेट से शेयर की तस्वीरें
निर्देशक मिलाप जावेरी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर ग्रुप फोटो शेयर की और लिखा, 'और यह #Mastiii4 का रैप है तुषार कपूर, शाद रंधावा और निशांत सिंह के लिए. इस साल सिनेमाघरों में कुछ पागल हंसी के लिए तैयार हो जाइए!. उन्होंने ये भी बताया कि 'मस्ती 4' आधिकारिक तौर पर दिसंबर 2025 में फ्लोर पर जाएगी.

बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर इन दिनों अपनी नई फिल्म 'मस्ती 4' को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने हाल ही में ब्रिटेन (यूके) में फिल्म का एक लंबा शेड्यूल पूरा किया और सोशल मीडिया पर सेट की तस्वीरें शेयर करके शूटिंग की झलक अपने फैन्स को दी. तुषार ने फिल्म के निर्देशक मिलाप जावेरी, सह-कलाकार रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी, और अन्य टीम मेंबर्स के साथ कई मस्ती भरी तस्वीरें पोस्ट की.
तुषार कपूर ने अपने पोस्ट में लिखा, '#Masti4... उन लोगों के साथ जो पिछले महीने सबसे ज्यादा मायने रखते थे! इस फ्रेंचाइज़ी में इतने गर्मजोशी से स्वागत के लिए टीम मस्ती को धन्यवाद. मेरे भाई मिलाप जावेरी को उनके जुनून और काइंडनेस के लिए और मेरी टीम को हर उतार-चढ़ाव में साथ देने के लिए शुक्रिया!.
'मस्ती' फ्रेंचाइज़ी का चौथा पार्ट
पहली तस्वीर में पूरी टीम चार उंगलियां दिखाते हुए पोज़ देती नजर आई. जो साफ तौर पर 'मस्ती' फ्रेंचाइज़ी के चौथे पार्ट को शो करता है. इसके बाद की तस्वीरों में तुषार को मिलाप जावेरी और अपनी कोर टीम के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. एकता कपूर ने इस पोस्ट पर भावुक प्रतिक्रिया दी और लिखा- हमें तुम्हारी याद आ रही है बेबी.'
पागल हंसी के लिए तैयार हो जाइए
निर्देशक मिलाप जावेरी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर ग्रुप फोटो शेयर की और लिखा, 'और यह #Mastiii4 का रैप है तुषार कपूर, शाद रंधावा और निशांत सिंह के लिए. इस साल सिनेमाघरों में कुछ पागल हंसी के लिए तैयार हो जाइए!. उन्होंने ये भी बताया कि 'मस्ती 4' आधिकारिक तौर पर दिसंबर 2025 में फ्लोर पर जाएगी, यानी फिल्म की बाकी शूटिंग तब शुरू होगी. 'मस्ती 4' का स्टारकास्ट और 'मूडमस्ती 4' में शामिल हैं- रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी, विवेक ओबेरॉय, तुषार कपूर, एलनाज नौरोजी आउट रूही सिंह. यह फिल्म मस्ती सीरीज़ का चौथा भाग है, जो एडल्ट कॉमेडी और फ्रेंडशिप पर बेस्ड होती है. इससे पहले के तीन भागों ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें :आज की रात... आइटम सॉन्ग पर बोली Tamannaah Bhatia, कहा- बच्चे अगर ये देखकर खुश है तो....
हर तरह का दर्शक देख सके
मिड-डे को दिए गए एक इंटरव्यू में तुषार कपूर ने बताया कि 'मस्ती 4' की शूटिंग का अनुभव कैसा रहा. ईमानदारी से कहूं तो यह किसी कॉलेज री-यूनियन जैसा था, लेकिन थोड़ा ज्यादा वाइल्ड. पुराने दोस्तों से दोबारा मिलना, पुराने दिनों की मस्ती दोहराना... एकदम मजेदार अनुभव!. उन्होंने कहा कि ये फिल्म भले ही एडल्ट कॉमेडी हो, लेकिन इसे परिवारों की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए लिखा गया है. यह एक ऐसी फिल्म है जिसे हर वर्ग का दर्शक देख सकता है. हमारे निर्देशक इस बात को लेकर मुझसे भी ज्यादा सतर्क हैं कि फिल्म कहां तक बोल्ड होनी चाहिए और कहां लिमिट होनी चाहिए.'