Begin typing your search...

आज की रात... आइटम सॉन्ग पर बोली Tamannaah Bhatia, कहा- बच्चे अगर ये देखकर खुश हैं तो....

तमन्ना पर फिल्माया गया 'आज की रात' एक ग्लैमरस और बोल्ड डांस नंबर है, जो फिल्म 'स्त्री 2' में आता है. इस गाने में एक महिला अपने प्रेमी से नज़रों से देखने की इजाज़त देती है, लेकिन छूने की नहीं.

आज की रात... आइटम सॉन्ग पर बोली Tamannaah Bhatia, कहा- बच्चे अगर ये देखकर खुश हैं तो....
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 3 Aug 2025 4:21 PM IST

फिल्म एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने हाल ही में एक खास बातचीत में अपने फिल्मों और गानों के चुनाव के पीछे की सोच शेयर की. उन्होंने बताया कि वो जब भी कोई प्रोजेक्ट चुनती हैं, तो सिर्फ इस नज़र से नहीं देखती कि इससे उनकी इकनोमिक कमाई होगी, बल्कि इस बात पर ज़ोर देती हैं कि उनका काम लोगों के लाइफ में कोई पॉजिटिव असर डाले.

'द लल्लनटॉप' को दिए गए इंटरव्यू में तमन्ना ने कहा, 'मेरे लिए जरूरी है कि मेरा गाना, मेरा एक्टिंग या मेरी फिल्म किसी न किसी रूप में लोगों की ज़िंदगी को छुए.' उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि अगर कोई बच्चा खाना तभी खाता है जब उनका गाना चले, तो वह भी उनके काम की एक तरह की मीनिंगफूलनेस है.

बच्चों को थोड़ी समझता है

इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वे किस गाने की बात कर रही हैं, तो तमन्ना ने मुस्कुराते हुए कहा, 'मैं स्त्री 2 के गाने ‘आज की रात’ की बात कर रही हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे बहुत सारी मम्मियों ने फोन करके बताया कि उनका बच्चा तभी खाना खाता है जब 'आज की रात' गाना बजाया जाए और वो बच्चे अपने डायपर में डांस करते रहते हैं!. यह सुनकर होस्ट ने कहा कि इससे तो माओं की चिंता और बढ़ जाएगी कि उनके बच्चों को छोटे-छोटे में ही ऐसे डांस नंबर क्यों पसंद आ रहे हैं. इस पर तमन्ना ने व्यावहारिक और सहज जवाब दिया- देखिए, मम्मियों की पहली चिंता ये है कि उनका बच्चा खाना खा रहा है या नहीं. लिरिक्स तो बच्चों को समझ में नहीं आते. उन्हें सिर्फ म्यूज़िक अच्छा लगता है, और अगर वो म्यूज़िक से खुश हैं और खाना खा रहे हैं, तो यही सबसे बड़ी बात है.'

बोल्ड डांस नंबर है

तमन्ना पर फिल्माया गया 'आज की रात' एक ग्लैमरस और बोल्ड डांस नंबर है, जो फिल्म 'स्त्री 2' में आता है. इस गाने में एक महिला अपने प्रेमी से नज़रों से देखने की इजाज़त देती है, लेकिन छूने की नहीं. गाने में इरोटिक और का मिश्रण है. इसे दर्शकों ने सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया बच्चों से लेकर यंगर्स तक, यह गाना काफी पॉपुलर हो गया.

इस प्रोजेक्ट में आएंगी नजर

अब तमन्ना अपनी नई फिल्म 'विवान: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' की तैयारी में जुटी हैं. इस फिल्म को दीपक मिश्रा और अरुणाभ कुमार ने निर्देशित किया है, और इसमें तमन्ना के साथ एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी प्रमुख भूमिका में होंगे. यह फिल्म एक तरह की एडवेंचर-फैंटेसी कहानी है जो भारत की पुरानी लोककथाओं, छिपे हुए मंदिरों, रहस्यमयी जंगलों और किंवदंतियों से प्रेरित है. मध्य भारत के गहरे और पौराणिक जंगलों में बनी यह फिल्म दर्शकों को एक रोमांचक और अद्भुत सिनेमाई सफर पर ले जाएगी. यह फिल्म 15 मई 2026 को रिलीज़ होगी।

bollywood
अगला लेख