पहले शो में रिजेक्शन, फिर संजय भंसाली का ऑफर! सलमान से झगड़े और टॉप पर पहुंच कर रिटायरमेंट, सफर Arijit Singh का
अरिजीत सिंह का सफर आसान नहीं रहा. पहले रियलिटी शो में रिजेक्शन का सामना किया, फिर बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का ऑफर मिला. सलमान खान के साथ नोकझोंक और विवाद भी हुए, लेकिन हर मुश्किल को पार करके वे बॉलीवुड के टॉप सिंगर बनकर उभरे.
बॉलीवुड के वो सिंगर, जिनकी एक लाइन सुनते ही आंखें नम हो जाती हैं और दिल में हलचल मच जाती है. हम बात कर रहे हैं अरिजीत सिंह की, जिन्होंने 'केसरिया' की मस्ती से लेकर 'चन्ना मेरेया' की उदासी तक, हर इमोशन को अपनी आवाज से रंग दिया, लेकिन उनकी रिटायरमेंट अनाउंसमेंट ने फैंस को सदमे में डाल दिया.
लेकिन अरिजीत का सफर? वो तो एक रोलरकोस्टर राइड है. Gen Z के टिकटॉक वीडियोज से लेकर मिलेनियल्स के वेडिंग प्लेलिस्ट तक, अरिजीत ने हर जनरेशन को अपना दीवाना बना दिया था.
रियलिटी शो से हुए आउट
पश्चिम बंगाल के छोटे से कस्बे जियागंज, मुर्शिदाबाद में पैदा हुए अरिजीत सिंह को बचपन से ही म्यूजिक का शौक था. इसलिए वह शुरुआत से ही संगीत सिखने में जुट गए थे. इसके बाद उन्हें पहला मौका 2005 में 'फेम गुरुकुल' रियलिटी शो में मिला, जहां जजेस तो उनकी आवाज के दीवाने हो गए, लेकिन पब्लिक वोटिंग में फिसडेमी हो गई और वह शो से बाहर हो गए, लेकिन अरिजीत ने हार नहीं मानी.
भंसाली का सरप्राइज ऑफर
इस रियलिटी शो से बाहर होते ही किस्मत ने दरवाजा खटखटाया. संजय लीला भंसाली जैसे मैग्नम डायरेक्टर ने उन्हें फोन किया और सिंगर को 'सांवरिया' फिल्म के लिए 'यूं शबनमी' गाने का चांस मिला.अरिजीत ने रिकॉर्ड किया, लेकिन स्क्रिप्ट चेंज हुई और गाना कट गया. सोचिए, अगर वो गाना हिट हो जाता तो?
'10 के 10 ले गए दिल' शो जीता
फेम गुरुकुल की हार को भुलाकर अरिजीत ने दूसरा शो '10 के 10 ले गए दिल' रियलिटी शो में दोबारा अपनी किस्मत आजमाई और इस बार उनके हाथ लगी जीत. इस शो से उन्हें 10 लाख की प्राइज मनी मिली, जिससे उन्होंने म्यूजिक स्टूडियो सेटअप किया और प्रोड्यूसर बन गए. जहां उन्होंने शुरुआत में एड्स, न्यूज चैनल्स, रेडियो के लिए कंपोजिंग की. इस दौरान उन्होंने शंकर-एहसान-लॉय, विशाल-शेखर, प्रीतम जैसे बिग नेम्स के साथ काम किया.
मर्डर 2' से 'आशिकी 2' तक: वो हिट जो किस्मत पलट दी
2011 में 'मर्डर 2' के 'फिर मोहब्बत' से बॉलीवुड में डेब्यू. यह गाना चला, लेकिन सुपरहिट नहीं हुआ. फिर आया 2013 का 'आशिकी 2' और 'तुम ही हो'! उफ्फ, वो तो तूफान था.अरिजीत की रूहानी आवाज ने मिलेनियल्स को प्रपोजल सॉन्ग्स की क्वीन बना दिया.उसके बाद? 'केसरिया' में ब्रह्मास्त्र वाली मस्ती, 'सतरंगा' की सूफी वाइब्स, 'ऐ दिल है मुश्किल' का रोमांस. वाले 'चन्ना मेरेया' पर इमोशनल रील्स बनाते, मिलेनियल्स वेडिंग में लूप पर चलाते.हर गाना एक इमोशनल हुक - दर्द, प्यार, जुदाई.रिकॉर्ड्स तोड़े: 100+ सॉन्ग्स, नेशनल अवॉर्ड्स, बिलियंस व्यूज.अरिजीत ने साबित किया, आवाज सिर्फ धुन नहीं, दिल की बात है!
सलमान खान से विवाद
अब तक सब सही चल रहा था, लेकिन फिर अरिजीत का सलमान खान से विवाद हुआ, जिसके बाद कहा जाने लगा कि अब उनका करियर खत्म है. दरअसल साल 2014 स्टार गिल्ड अवॉर्ड्स के दौरान जब अरिजीत स्टेज पर गए, तो उनसे सलमान ने पूछा कि क्या आप सोए नहीं हैं? इस पर सिंगर ने जवाब देते हुए कहा कि 'आप लोगों ने सुला दिया'. फिर क्या था लोग हंसे, लेकिन सलमान भड़क गए.
अरिजीत सिंह ने मांगी माफी
इस विवाद के दो साल बाद यानी 2016 में सलमान खान की फिल्म सुल्तान आई, जिसका फेमस गाना 'जग घूमेया' को अरिजीत सिंह ने आवाज दी थी. कहा जाता है कि सलमान ने इस गाने को हटा दिया था और इसकी जगह राहत फतेह अली खान को चांस दिया. इसके बाद सिंगर ने सोशल मीडिया पर एक पब्लिक माफीनामा पोस्ट किया और सलमान से गुजारिश की कि वे उनका गाना न हटाएं, और कहा कि उनका इरादा कभी भी सलमान का अपमान करने का नहीं था, लेकिन बाद में उन्होंने वह पोस्ट डिलीट कर दिया.
सलमान के गाने के बाद सन्यास
सलमान वाली सुलह के ठीक बाद 'बैटल ऑफ गलवान' का 'मातृभूमि' रिलीज - हिमेश रेशमिया की कंपोजिशन, समीर अनजान के लिरिक्स, सलमान का फेस. लगा जैसे अरिजीत ने बकेट लिस्ट टिक कर दी.और फिर, 27 जनवरी को ऐलान: प्लेबैक से रिटायर! फैंस शॉक्ड, लेकिन ये उनका स्टाइल - पीक पर एग्जिट.
हर जनरेशन का सुपरस्टार
अरिजीत का मैजिक? वो हर एज ग्रुप को छू लेते हैं.gen Z वाले 'केसरिया' पर डांस चैलेंजेस करते, इंस्टा रील्स में 'चन्ना मेरेया' की उदासी शेयर करते.मिलेनियल्स? 'तुम ही हो' को लाइफ का एंथम मानते, ब्रेकअप्स में सुकून पाते.'ऐ दिल है मुश्किल' ने रोमांटिक्स को दीवाना बनाया, 'सतरंगा' ने सूफी लवर्स को.उनकी आवाज में वो रॉ इमोशन है जो स्क्रीन से बाहर आ जाता है.कॉन्सर्ट्स में लाखों चीखते फैंस, स्पॉटिफाई पर बिलियंस स्ट्रीम्स.विदेशों में इंडियन डायस्पोरा उनका नाम जपता.अरिजीत ने प्लेबैक को 'फीलिंग' बना दिया - न कि सिर्फ सिंगिंग.





