Begin typing your search...

कौन हैं Kavya Gowda? रेप की धमकी और प्राइवेट पार्ट पर हमला', एक्ट्रेस देवरानी और उसके घरवालों पर लगाए ये आरोप

कन्नड़ टीवी सीरियल ‘राधा रमणा’ से मशहूर एक्ट्रेस काव्या गौड़ा के परिवार में हुआ विवाद अब गंभीर पुलिस केस बन गया है. बेंगलुरु के राममूर्ति नगर इलाके में केयरटेकर को लेकर शुरू हुआ झगड़ा हिंसा में बदल गया. आरोप है कि देवरानी प्रेमा और उसके परिवार ने काव्या पर हमला किया और उनके पति सोमशेखर को चाकू मारा गया, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

कौन हैं Kavya Gowda? रेप की धमकी और प्राइवेट पार्ट पर हमला, एक्ट्रेस देवरानी और उसके घरवालों पर लगाए ये आरोप
X
( Image Source:  Instagram: kavya_gowdaaaaofficial )
रूपाली राय
By: रूपाली राय

Updated on: 27 Jan 2026 3:26 PM IST

'राधा रमणा' सीरियल से मशहूर एक्ट्रेस काव्या गौड़ा के परिवार में बड़ा विवाद सामने आया है, जो अब पुलिस केस तक पहुंच गया है. यह पूरा मामला बेंगलुरु के राममूर्ति नगर इलाके का है. काव्या गौड़ा का शादी सोमशेखर से हुई है. सोमशेखर और उनके भाई नंदीश एक ही घर में रहते थे. लेकिन घर में अक्सर झगड़े होते रहते थे, खासकर नंदीश की पत्नी प्रेमा और काव्या के बीच. दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों पर अनबन रहती थी.

झगड़े की शुरुआत हुई काव्या की छोटी बेटी की देखभाल करने वाली एक केयर टेकर को लेकर. प्रेमा ने उस लड़की पर चोरी का आरोप लगाया. काव्या का कहना है कि घर में हर जगह कैमरे लगे हुए हैं, इसलिए चोरी का आरोप बिल्कुल गलत था. काव्या के ससुर ने इस बात को पहले ही सुलझा दिया था, लेकिन फिर भी मामला बढ़ता गया. प्रेमा ने केयर टेकर को बहुत गंदे शब्द कहे, जैसे 'वेश्या' तक कहा. इसके बाद बात इतनी बिगड़ गई कि झगड़ा हाथापाई में बदल गया.

देवरानी के परिवार ने किया हमला

आरोप है कि प्रेमा के परिवार वाले (प्रेमा, नंदीश, प्रिया और रविकुमार) काव्या के घर आए और उन्होंने काव्या पर हमला कर दिया. काव्या ने बताया कि प्रेमा के पिता ने उन्हें बहुत बुरी तरह धमकाया. उन्होंने कहा, 'मुझे राजनीतिक कनेक्शन हैं, मैं सबके सामने तुम्हारा बलात्कार कर दूंगा.' इतना ही नहीं, आरोप है कि उन्होंने काव्या के प्राइवेट पार्ट पर भी वार करने की कोशिश की. साथ ही, काव्या के पति सोमशेखर पर भी चाकू से हमला किया गया.'

एक्ट्रेस के पति को आईं चोट

हालांकि काव्या के पति सोम शेखर की जान बच गई, लेकिन उन्हें चोटें आईं और अभी उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. काव्या की बहन भाव्या गौड़ा ने राममूर्ति नगर पुलिस स्टेशन में प्रेमा, नंदीश, प्रिया और रविकुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें बलात्कार की धमकी, हमला और चाकू मारने का आरोप लगाया गया है. दूसरी तरफ, प्रेमा के परिवार ने भी काव्या के खिलाफ जवाबी शिकायत दर्ज कराई है यानी दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर केस कर दिया है.

मुझे इंसाफ चाहिए

काव्या गौड़ा ने खुद इस घटना पर बहुत दुख जताया और कहा, 'मेरी बेटी की केयर टेकर पर झूठा चोरी का इल्ज़ाम लगाया गया. फिर मेरे घर में आकर मुझ पर और मेरे पति पर हमला किया. मुझे बलात्कार की धमकी दी गई. मेरे पति को चाकू मारा गया मुझे और मेरे परिवार को न्याय मिलना चाहिए. कानून के हिसाब से इन लोगों को सजा मिलनी चाहिए. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. दोनों तरफ से शिकायत होने के कारण मामला थोड़ा जटिल हो गया है. उम्मीद है कि जल्द ही सच सामने आएगा और पीड़ितों को इंसाफ मिलेगा.

कौन हैं काव्या गौड़ा

काव्या गौड़ा एक प्रसिद्ध कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस हैं, जो मुख्य रूप से कन्नड़ भाषा के सीरियल्स में काम करती हैं. वे बेंगलुरु से हैं और कन्नड़ टेलीविजन इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर चेहरा हैं. वे कन्नड़ सीरियल 'राधा रमणा' (Radha Ramana) में राधा मिस के रोल से बहुत फेमस हुईं. यह सीरियल 2017-2019 तक चला था, और उन्होंने इसमें लीड रोल प्ले किया. इस सीरियल के बाद उन्हें घर-घर में पहचान मिली. उन्होंने कुछ कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है, जैसे 'तमिस्रा' (2015), 'Sakkath Risk' (2016), MBA (2021) आदि. पहले वे कई टीवी कमर्शियल्स और एड्स में भी नजर आईं (200 से ज्यादा टीवी ऐड्स किए हैं). उनकी शादी सोमशेखर से हुई है, जो रियल एस्टेट बिजनेस से जुड़े हैं और ऊनी एक छोटी बेटी है.वे प्रोफेशनली ज्वेलरी डिजाइनर भी हैं और एक इंटरनेशनल (इटालियन) लग्जरी ज्वेलरी ब्रांड के लिए काम करती हैं.

अगला लेख