प्लेबैक सिंगिंग से रिटायर हुए अरिजीत सिंह, लेकिन म्यूजिक से नहीं लेंगे संन्यास- इस्टा में पोस्ट कर दी जानकारी
भारत के सबसे लोकप्रिय प्लेबैक सिंगर और गीतकार अरिजीत सिंह ने हाल ही में अपने करियर को लेकर बड़ा ऐलान किया है. अरिजीत ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट की घोषणा की है, जिससे उनके फैंस चौंक गए. हालांकि, उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि वह म्यूजिक बनाना बंद नहीं कर रहे हैं. अरिजीत सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैसले की जानकारी दी और फैंस को भरोसा दिलाया कि भले ही वह अब फिल्मों के लिए नए गाने नहीं गाएंगे.
भारत के सबसे लोकप्रिय प्लेबैक सिंगर और गीतकार अरिजीत सिंह ने हाल ही में अपने करियर को लेकर बड़ा ऐलान किया है. अरिजीत ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट की घोषणा की है, जिससे उनके फैंस चौंक गए. हालांकि, उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि वह म्यूजिक बनाना बंद नहीं कर रहे हैं. अरिजीत सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैसले की जानकारी दी और फैंस को भरोसा दिलाया कि भले ही वह अब फिल्मों के लिए नए गाने नहीं गाएंगे, लेकिन संगीत से उनका रिश्ता हमेशा बना रहेगा.
इंस्टाग्राम पर किया रिटायरमेंट का ऐलान
अरिजीत सिंह ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि “हेलो, आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं. इतने सालों तक मुझे जो प्यार मिला, उसके लिए दिल से धन्यवाद. मैं यह बताते हुए खुश हूं कि अब मैं प्लेबैक सिंगर के तौर पर कोई नया असाइनमेंट नहीं लूंगा. मैं इसे यहीं खत्म कर रहा हूं. यह एक शानदार सफर रहा.”
पेंडिंग प्रोजेक्ट्स पूरे करेंगे अरिजीत
अपने फैंस को राहत देते हुए अरिजीत ने कहा कि वह अपने पहले से तय सभी प्रोजेक्ट्स पूरे करेंगे. उन्होंने बताया कि साल 2026 में उनके कुछ गाने अभी रिलीज होना बाकी हैं. “मुझ पर भगवान की बहुत कृपा रही है. मैं अच्छा संगीत पसंद करता हूं और आगे भी एक छोटे से कलाकार के रूप में सीखता रहूंगा और अपना म्यूजिक बनाता रहूंगा. साफ कहना चाहता हूं कि मैं म्यूजिक बनाना बंद नहीं कर रहा हूं.”
आखिरी प्लेबैक सॉन्ग और आने वाले रिलीज
अरिजीत सिंह का आखिरी प्लेबैक सॉन्ग सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का गाना ‘मातृभूमि’ बताया जा रहा है. इसके अलावा कुछ अधूरे प्रोजेक्ट्स भी हैं, जो आने वाले महीनों में रिलीज किए जाएंगे. गौरतलब है कि अरिजीत सिंह ने अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत साल 2005 में रियलिटी शो ‘फेम गुरुकुल’ से की थी. इसके बाद उन्होंने साल 2011 में फिल्म ‘मर्डर 2’ के सुपरहिट गाने ‘फिर मोहब्बत’ से बॉलीवुड में कदम रखा. यह गाना आज भी म्यूजिक लवर्स की प्लेलिस्ट का हिस्सा है.





