Begin typing your search...

Boyfriend की गिरफ्तारी के बीच Anjali Arora की रील ने मचाया तहलका, 7 दिन में 2 करोड़ व्यूज; यूजर्स बोले- Wow, Kya Figure Hai

बॉयफ्रेंड आकाश सनसनवाल के गिरफ्तार होने की खबरों के बीच अंजलि अरोड़ा की एक इंस्टाग्राम रील तहलका मचा रही है. इसे 7 दिन के अंदर 2 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं.

Anjali Arora’s Instagram reel crosses 20 million views even as her boyfriend faces arrest controversy.
X

बॉयफ्रेंड की गिरफ्तारी के बीच अंजलि अरोड़ा की रील बनी इंटरनेट सेंसेशन, 7 दिन में मिले 2 करोड़ व्यूज

( Image Source:  instagram/anjimaxuofficially )

Anjali Arora Viral Video Latest Instagram Reel: सोशल मीडिया सनसनी अंजलि अरोड़ा इस समय काफी सुर्खियों में है. इसकी वजह उनके बॉयफ्रेंड आकाश सनसनवाल से जुड़ी है. आकाश को मेरठ में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन पर आरोप है कि उन्होंने राज्यसभा सचिवालय के वाहन पास का गलत इस्तेमाल किया. हालांकि, इन सबके बीच अंजलि की एक रील रॉकेट बनी हुई है. इसमें करीब 2 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं.

अंजलि अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (anjimaxuofficially) पर 7 दिन पहले दिलजीत दोसांझ और यो यो हनी सिंह के गाने Lak 28 Kudi Da पर रील बनाई थी. इस रील को अब तक 20.9 मिलियन यानी 2 करोड़ 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, 6 लाख 63 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.

यूजर्स बोले- कत्ल करके ही मानोगी क्या

Anjali Arora की वायरल रील पर यूजर्स ने जमकर कमेंट किए हैं. एक यूजर ने उन्हें Beautiful बताया, जबकि दूसरे ने उन्हें Fire कहा. तीसरे यूजर ने कहा- कत्ल करके ही मानोगी क्या. वहीं, चौथे यूजर ने कहा- So cute. पांचवें ने लिखा- Kya figure hai wow.

कौन हैं अंजलि अरोड़ा?

अंजलि अरोड़ा एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. कच्चा बादाम गाने पर उनके डांस वीडियो ने उन्हें रातोंरात वायरल कर दिया. आज इंस्टाग्राम पर उनके 13 मिलियन यानी 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

आकाश सनसनवाल कौन हैं?

आकाश सनसनवाल भी एक डिजिटल क्रिएटल हैं. उनके इंस्टाग्राम पर करीब 80 हजार फॉलोअर्स हैं. उनकी रील पर भी लाखों व्यूज आते हैं.

bollywoodViral Videoवायरल
अगला लेख