Begin typing your search...

फॉलोअर एक लाख से भी कम मगर शौक महंगी कारों का, कितना कमाता है अंजलि अरोड़ा का ब्वॉयफ्रेंड Akash Sansanwal?

इन दिनों सोशल मीडिया पर अंजलि अरोड़ा के ब्वॉयफ्रेंड आकाश संसनवाल सुर्खियों में है. दरअसल उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद हर कोई जानना चाहता है कि आखिर आकाश संसनवाल कौन है और कितना कमाते हैं.

who is Akash Sansanwal
X

who is Akash Sansanwal 

( Image Source:  instagram-@akash.sansanwal )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 27 Jan 2026 1:37 PM IST

‘कच्चा बादाम’ फेम अंजलि अरोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई वीडियो या पोस्ट नहीं, बल्कि उनके बॉयफ्रेंड आकाश संसनवाल से जुड़ी खबर है. मेरठ में उनकी गिरफ्तारी की चर्चा सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है कि आखिर आकाश हैं कौन, क्या करते हैं, और उनकी लाइफस्टाइल कैसी है?

अंजलि अरोड़ा के बॉयफ्रेंड आकाश संसनवाल को महंगी गाड़ियों का शौक है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें और पोस्ट्स उनके लग्जरी शौक की झलक दिखाती हैं, जिसने लोगों को यह जानने के लिए मजबूर कर दिया है कि आखिर वह कितना कमाते हैं.

कौन है आकाश संसनवाल?

instagram-akash.sansanwal

आकाश संसनवाल एक डिजिटल क्रिएटर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर तकरीबन 80 हजार फॉलोअर्स हैं. वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके वीडियोज पर मिलियन्स में व्यूज आते हैं. इसके अलावा, आकाश बीजेपी का सोशल मीडिया अकाउंट को भी संभालते हैं.

लग्जरी लाइफस्टाइल और गाड़ियों का शौक

instagram-akash.sansanwal

आकाश को महंगी गाड़ियों का खास शौक है, जो उनके पोस्ट्स में अक्सर नजर आता है. फॉर्च्यूनर, थार, क्रेटा, स्कॉर्पियो और XUV500 जैसी एसयूवी उनके पसंदीदा गाड़ियों में गिनी जाती हैं. तस्वीरों और वीडियोज़ में उनका ट्रैवल स्टाइल और कार कलेक्शन उनकी लाइफस्टाइल की झलक देता है.

कितना कमाते हैं आकाश संसनवाल

आकाश संसनवाल डिजिटल क्रिएटर होने के साथ-साथ बीजेपी का पेज भी हैंडल करते हैं. ऐसे में वह महीने का लाखों में कमाते हैं. हालांकि, अभी तक उनकी नेट वर्थ को लेकर कोई ऑफिशियल नंबर्स पब्लिक नहीं हुए हैं. लेकिन सोशल मीडिया और डिजिटल मैनेजमेंट से उनकी अच्छी कमाई होने की बात कही जाती है.

अंजलि और आकाश की लव स्टोरी

instagram-@akash.sansanwal

अंजलि अरोड़ा और आकाश पिछले चार साल से रिलेशनशिप में हैं. अक्सर दोनों अपना ज्यादातर टाइम एक साथ ही स्पेंड करते हैं. कपल के इंस्टग्राम पर दोनों के अलग-अलग ट्रिप की फोटोज पोस्ट हैं, जिन्हें देख हर कोई तारीफ करते नहीं थकता है. अक्सर अंजलि और आकाश दोनों ही मंदिर भी घूमने जाते हैं.

अगला लेख