Begin typing your search...

नहीं रहे Carry Minati! सोशल पर ये कैसा बवाल, आखिर जिंदा सेलिब्रिटी को मारने पर क्यों तुले लोग?

CarryMinati Fake Death News इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फेसबुक पर ‘नहीं रहे कैरी मिनाटी’ नाम की एक पोस्ट ने फैंस को चौंका दिया. हालांकि यह खबर पूरी तरह फर्जी निकली, क्योंकि कैरी मिनाटी या उनकी टीम की तरफ से ऐसी कोई पुष्टि नहीं हुई. यह पोस्ट RTC Trolls नाम के एक मीम पेज से शेयर की गई थी, जिसके बाद यूजर्स भड़क गए. फैंस का कहना है कि फनी मीम्स ठीक हैं, लेकिन किसी की फेक डेथ न्यूज फैलाना बेहद गैर-जिम्मेदाराना है. CarryMinati बिल्कुल सुरक्षित और एक्टिव हैं.

नहीं रहे Carry Minati! सोशल पर ये कैसा बवाल, आखिर जिंदा सेलिब्रिटी को मारने पर क्यों तुले लोग?
X
( Image Source:  Instagram : carryminati )
रूपाली राय
By: रूपाली राय

Published on: 27 Jan 2026 10:45 AM

CarryMinati Fake Death News: यूट्यूब की दुनिया में अगर किसी भारतीय यूट्यूबर्स का नाम सबसे ऊपर आता है, तो वो हैं कैरी मिनाटी यानी अजय नागर. फरीदाबाद के इस होनहार लड़के ने अपनी कड़ी मेहनत और अनोखे टैलेंट से वो ऊंचाई हासिल कर ली है, जो हर किसी के नसीब में नहीं होती. कैरी मिनाटी ने महज 10 साल की छोटी सी उम्र से ही वीडियो बनाने शुरू कर दिए थे. धीरे-धीरे उनकी मेहनत रंग लाई और आज वे भारत के टॉप यूट्यूबर्स में शुमार हैं.

लोग उन्हें उनके पॉपुलर नाम कैरी मिनाटी से ही पहचानते हैं. उनका यूट्यूब चैनल 2014 से एक्टिव है और अब तक 44.9 मिलियन करीब 4.5 करोड़) सब्सक्राइबर्स पार कर चुका है. उनके सभी वीडियो को अब तक 4 अरब से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये आंकड़े उनके दमदार कंटेंट और फैंस के प्यार को साफ दिखाते हैं.

नहीं रहे कैरी मिनाटी

अब इस बीच उनके फैंस के बीच एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें लिखा है 'नहीं रहे कैरी मिनाटी'. ये पोस्ट फेसबुक पर वायरल हुई है, जिसे देखते ही उनके फैंस सदमें में आ गए है. लेकिन यह पूरी तरह से सच नहीं है. यह एक फेक डेथ न्यूज है क्योंकि कैरी मिनाटी की टीम से ऐसी कोई पुष्टि नहीं हुई है. जिसने बेवजह कैरी मिनाटी के फैंस को परेशान करने के लिए इस तरह की भ्रमित खबर बनाई. Rtc Trolls नाम का पेज ज्यादतर फनी मीम्स बनाता है लेकिन पेज के इस हरकत पर कई यूजर्स भड़के है. उनके कहना है मीम्स तक ठीक पर किसी फेक डेथ रूमर्ड बनाना पूरी तरह से गलत है और ऐसे पेज को ब्लॉक हो जाना चाहिए हमेशा के लिए.

यूजर्स ने लगाई पेज की क्लास

एक यूजर ने कहा, 'मैं कैरी भाई का फैन हुई फेसबुक ओपन करते ही मुझसे पोस्ट दिखी और मैंने गूगल किया मुझे ऐसी कोई खबर नहीं मिली. प्लीज पेज को फ़ॉलो करने से बचे जो फेक डेथ रूमर्ड फैलाते हो.' दूसरे ने कहा, 'Rtc Trolls पेज ऐसी हरकतें कर के रोज गाली खाने का काम कर रहा है यह सही नहीं है.' एक अन्य ने कहा, 'भाई वो बंदा हर बार किसी आपदा में सपोर्ट करता है कृपया ऐसा मत लिखो भाई.'

कौन हैं CarryMinati

कैरी मिनाटी भारत के सबसे बड़े और सबसे पॉपुलर यूट्यूबर्स में से एक हैं. वो 12 जून 1999 को हरियाणा के फरीदाबाद में पैदा हुए थे. सिर्फ 10-11 साल की उम्र में 2008-2009 के आसपास उन्होंने यूट्यूब शुरू किया था. पहले चैनल का नाम Stealth Fearzz था, जहां गेमिंग और फुटबॉल ट्रिक्स के वीडियो डालते थे. फिर चैनल का नाम बदला AddictedA1 CarryDeol जिसमें सनी देओल की मिमिक्री करके CS:GO गेम खेलते थे और आखिर में CarryMinati. शुरुआत में गेमिंग और रिएक्शन वीडियोज से पॉपुलर हुए, लेकिन असली धमाका हुआ रोस्ट वीडियोज से. वो वायरल ट्रेंड्स, दूसरे क्रिएटर्स, सेलिब्रिटीज़, और सोशल मीडिया कंटेंट को इतने मजेदार और तीखे तरीके से रोस्ट करते हैं कि लोग हंस-हंस के लोटपोट हो जाते हैं.

वायरल
अगला लेख