Begin typing your search...

Bigg Boss 19: मुझे प्रपोज करना हो तो... Tanya Mittal ने बताए खुद को पटाने के ये तरीके |VIDEO

बिग बॉस 19 के शो में जाते ही तान्या मित्तल अपने अलग अंदाज से धमाल मचा रही हैं. जहां आए दिन वह कुछ न कुछ ऐसा जरूर करती हैं, जिसे सुन सभी हैरान हो जाते हैं. तान्या अपने रिलेशनशिप को लेकर भी काफी वोकल रही हैं, जहां इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद को पटाने के तरीके बता रही हैं.

Bigg Boss 19: मुझे प्रपोज करना हो तो... Tanya Mittal ने बताए खुद को पटाने के ये तरीके |VIDEO
X
( Image Source:  Instagram- @tanyamittalofficial )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 16 Sept 2025 6:55 PM IST

'बिग बॉस 19' की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल काफी अच्छा खेल रही हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि सभी की जुबां पर तान्या का ही नाम है. चाहे वह उनके अमीरी के किस्से हो या लव लाइफ के, ऑडियंस को हर कहानी में मजा आ रहा है. तान्या अक्सर घर के अंदर अपने पुराने रिश्तों के बारे में बात कर चुकी हैं.

कुछ पुराने इंटरव्यूज में भी उन्होंने बताया है कि कैसा पति चाहिए. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह खुलकर बता रही हैं कि अगर कोई उन्हें पटाना चाहे तो उसके पास कौन से खास तरीके हो सकते हैं.

कैंडल में छुपा रोमांस

तान्या मानती हैं कि वह बहुत कम बोलने वाली इंसान हैं. इसीलिए उन्हें बड़े-बड़े शब्दों की बजाय छोटे-छोटे प्यारे गेस्चर ज्यादा भाते हैं. वीडियो में उन्होंने एक कैंडल दिखाते हुए कहा 'लाइट मी व्हेन यू वांट डांस.' यह कैंडल उनकी लव लैंग्वेज को बखूबी बयां करती है. तान्या के लिए ऐसा गिफ्ट सिर्फ एक मोमबत्ती नहीं बल्कि एक रोमांटिक इशारा है, जो बिना कहे बहुत कुछ बोल देता है.

जब फ्रेम में जल उठे प्यार

तान्या ने अपने दिल को जीतने का दूसरा तरीका बताया और वह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. उन्होंने एक ब्लैंक फ्रेम दिखाया जो देखने में बिलकुल सिंपल लगता है. लेकिन जैसे ही उसमें आग लगाई जाती है, उसमें लिखा नज़र आता है ' विल यू मैरी मी'. तान्या का मानना है कि यूनिक और क्रिएटिव सरप्राइज उन्हें बेहद खास महसूस कराते हैं. यह अंदाज़ उनके लिए किसी परफेक्ट प्रपोजल से कम नहीं.

डूडू बूबू – तान्या की लव लैंग्वेज

तान्या ने मज़ाकिया लहजे में कहा कि उन्हें पटाने के लिए सबसे ज़रूरी है कि सामने वाला जानता हो कि 'डूडू बूबू' कौन है. क्योंकि वह हर रोज इसे देखती हैं और यही उनका सुकून और खुशी है. यह सिर्फ उनका पसंदीदा क्रिएचर नहीं बल्कि उनकी "लव लैंग्वेज" भी है. जो भी उनकी इस दुनिया को समझ लेगा, वही उनके दिल तक पहुंच पाएगा.

कौन हैं तान्या मित्तल?

तान्या मित्तल एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, बिजनेसवुमन और मॉडल हैं. वह 2018 में मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स का खिताब जी चुकी हैं. इसके अलावा, उनका साड़ी का बिजनेस है, जिसे वह अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए प्रमोट करती हैं.

bigg boss 19salman khan
अगला लेख