Begin typing your search...

तुम्हें मुस्लिम बनना पड़ेगा... यूट्यूबर मनी मेराज पर हीरोइन वन्नू द ग्रेट ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- कोर्ट मैरेज कर बनाया था पत्नी

वन्नू द ग्रेट ने अपने इंस्टा हैंडल पर अलग-अलग इंटरव्यू की कई क्लिप शेयर की है. जिसमें उन्होंने मेराज के खिलाफ भड़ास निकाली है. एक वीडियो वन्नू कहती है कि मेराज उनके साथ मारपीट करते थे. जब इसकी शिकायत उनके माता-पिता से करती थी तब उन्हें इस्लाम धर्म अपनाने के लिए कहा जाता था.

तुम्हें मुस्लिम बनना पड़ेगा... यूट्यूबर मनी मेराज पर हीरोइन वन्नू द ग्रेट ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- कोर्ट मैरेज कर बनाया था पत्नी
X
( Image Source:  Instagram : vannudgreat )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 16 Sept 2025 2:30 PM

भोजपुरी इंडस्ट्री इस वक्त एक बड़े विवाद में फंसी हुई है और इसके केंद्र में हैं एक्टर और यूट्यूबर मनी मेराज. उनकी हीरोइन वन्नू द ग्रेट ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसकी वजह से यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल, 'वन्नू द ग्रेट' के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह मनी मेराज पर गंभीर आरोप लगाती दिखाई दे रही हैं. कभी वह दावा करती हैं कि मनी मेराज उनके पति हैं, तो कभी कहती हैं कि वह पिछले दो साल से उनके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. हालांकि, इन दावों की सच्चाई को लेकर अभी तक खुद मनी मेराज की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.

वन्नू द ग्रेट ने अपने इंस्टा हैंडल पर अलग-अलग इंटरव्यू की कई क्लिप शेयर की है. जिसमें उन्होंने मेराज के खिलाफ भड़ास निकाली है. एक वीडियो वन्नू कहती है कि मेराज उनके साथ मारपीट करते थे. जब इसकी शिकायत उनके माता-पिता से करती थी तब उन्हें इस्लाम धर्म अपनाने के लिए कहा जाता था. वन्नू ने यह भी स्वीकारा की मेराज के अन्य महिलाओं से भी अवैध सम्बन्ध रहे है जिसके लिए वह उन्हें रोकती-टोकती थी. वन्नू का यह भी कहना है कि जिस शादी को मेराज मानने से इंकार कर रहे हैं. उनके पास कोर्ट मैरिज के सारे सबूत है और वक्त आने पर वह जरूर पेश करेंगी.

लगातार धोखा दिया गया

वन्नू द ग्रेट का कहना है कि उन्हें मनी मेराज ने कभी खुले तौर पर स्वीकार नहीं किया, जबकि उनकी शादी हो चुकी है. रोते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि मनी मेराज का परिवार उन्हें अपनाने से इंकार कर रहा है. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके साथ अन्याय हुआ है और उन्हें लगातार धोखे में रखा गया है.

'दो-ढाई साल तक लिव-इन में थे

इसके बाद वन्नू का एक और वीडियो सामने आया जिसमें उन्होंने शादी नहीं, बल्कि लिव-इन रिलेशनशिप की बात स्वीकार की. उन्होंने कहा, 'दो-ढाई साल तक आप मेरे साथ लिव-इन में थे. अगर आप शादी को नहीं मानते तो मत मानो, लेकिन मैं मानती हूं. दुनिया की नजरों में चाहे लिव-इन हो, लेकिन आपके साथ रह रही थी. अगर शादी नहीं मानते, तो क्या कर रहे थे? मेरा शोषण कर रहे थे.' उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी ने सच्चा प्यार किया होगा तो वही उनकी इस स्थिति को समझ सकता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गए हैं. लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग वन्नू का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

कभी चिकन बेचते थे मेराज

बता दें कि, मनी मेराज और वन्नू द ग्रेट ने एक साथ फिल्म 'वेलकम' में काम किया था. यह मनी मेराज की डेब्यू फिल्म थी और इस फिल्म ने अच्छी-खासी कमाई भी की थी. फिल्म के गाने काफी हिट हुए थे और इसके बाद ही मनी मेराज को इंडस्ट्री में पहचान मिली. लेकिन मनी मेराज की जिंदगी आसान नहीं रही है. उनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था और ना ही कोई गॉडफादर. वह एक साधारण मुस्लिम परिवार से आते हैं. शुरुआत में उनका मुर्गे की दुकान था, जहां वह चिकन बेचा करते थे. बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर रील्स बनाना शुरू किया और धीरे-धीरे यूट्यूब पर भी कंटेंट बनाने लगे. उनकी मेहनत और लोकप्रियता ने उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री तक पहुंचाया, जहां आज वह अपने गानों और फिल्मों से नाम कमा रहे हैं. फिलहाल, वन्नू द ग्रेट और मनी मेराज का यह विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है और सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि आखिर मनी मेराज कब चुप्पी तोड़ेंगे और अपने ऊपर लगे इन आरोपों पर क्या सफाई देंगे.

अगला लेख