कौन हैं Huma Qureshi के मंगेतर Rachit Singh? क्या सच में एक्ट्रेस ने कर ली है सगाई
हुमा और रचित करीब एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों को कई खास मौकों पर साथ देखा गया है. कभी पार्टियों में, कभी दोस्तों की गेदरिंग्स में – दोनों की बॉन्डिंग साफ झलकती रही है. उदाहरण के तौर पर, गौरी खान के रेस्टोरेंट 'तोरी' के उद्घाटन पर हुमा और रचित साथ पहुंचे थे.

बॉलीवुड की टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों सुर्खियों में हैं. वजह सिर्फ उनकी फिल्में ही नहीं, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ भी है. हाल ही में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 में उनकी नई फिल्म 'बयान' का ग्रैंड प्रीमियर हुआ. इस मौके पर जहां उनकी फिल्म की खूब चर्चा हुई, वहीं एक और बड़ी खबर भी सामने आई जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. कई रिपोर्ट्स का दावा है कि हुमा कुरैशी ने अपने कथित बॉयफ्रेंड और जाने-माने एक्टिंग कोच रचित सिंह से सगाई कर ली है. यह खबर अचानक इसलिए और चर्चाओं में आ गई क्योंकि लंबे समय से दोनों के रिश्ते को लेकर बातें हो रही थी.
हुमा और रचित की दोस्ती के चर्चे तब तेज़ हुए जब उनकी कॉमन फ्रेंड और सिंगर अकासा सिंह ने दोनों की एक कैंडिड फोटो शेयर की थी. इस तस्वीर के साथ अकासा ने एक प्यारा कैप्शन लिखा, 'हुमा, स्वर्ग के इस छोटे से टुकड़े को बेहतरीन नाम देने के लिए बधाई. आपकी रात बहुत खास रही.' इस पोस्ट के बाद से ही फैंस कयास लगाने लगे थे कि दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती से बढ़कर कुछ है.
नामी एक्टिंग कोच है रचित सिंह
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट बताती है कि रचित सिंह इंडस्ट्री में काफी नामी एक्टिंग कोच हैं. उन्होंने आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, वरुण धवन, विक्की कौशल, अनुष्का शर्मा और सैफ अली खान जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया है. यही नहीं, हाल ही में वह रवीना टंडन और वरुण सूद की वेब सीरीज़ 'कर्मा कॉलिंग' में वेदांत का किरदार निभाते हुए भी नजर आए थे.
एक साल से डेट कर रहे दोनों डेटिंग
रिपोर्ट्स यह भी कहती हैं कि हुमा और रचित करीब एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों को कई खास मौकों पर साथ देखा गया है. कभी पार्टियों में, कभी दोस्तों की गेदरिंग्स में – दोनों की बॉन्डिंग साफ झलकती रही है. उदाहरण के तौर पर, गौरी खान के रेस्टोरेंट 'तोरी' के उद्घाटन पर हुमा और रचित साथ पहुंचे थे. इतना ही नहीं, शाहरुख खान और गौरी खान द्वारा ऑर्गनाइज एड शीरन की पार्टी में भी दोनों साथ दिखाई दिए थे. दोनों का साथ सिर्फ पार्टियों तक सीमित नहीं रहा. सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल की शादी के जश्न के दौरान भी हुमा और रचित मैचिंग आउटफिट पहनकर पहुंचे थे, जिससे उनके रिश्ते की चर्चा और तेज हो गई.
मुदस्सर अज़ीज़ से हुमा का ब्रेकअप?
हालांकि अब तक न तो हुमा और न ही रचित ने अपने रिश्ते या सगाई की खबर को कन्फर्म किया है. दोनों ने इन अफवाहों पर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन उनके करीबियों और रिपोर्ट्स के अनुसार, इस रिश्ते में गहराई जरूर है. गौरतलब है कि इससे पहले हुमा का नाम फिल्ममेकर मुदस्सर अज़ीज़ के साथ जुड़ा था. दोनों कई साल तक रिलेशनशिप में रहे, लेकिन 2022 में उनका ब्रेकअप हो गया. अब देखना दिलचस्प होगा कि हुमा कुरैशी और रचित सिंह की ये सगाई की खबर सच साबित होती है या फिर सिर्फ एक और अफवाह. लेकिन एक बात तो तय है फैंस उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों पर ही पैनी नजर रखे हुए हैं.