Bigg Boss 19: कौन है तान्या मित्तल के एक्स ब्वॉयफ्रेंड Balraj Singh, इंफ्लुएंसर ने बताया ब्रेकअप का कारण, कहा- मुझे इसलिए छोड़ा क्योंकि...
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल इन दिनों अपने ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड बलराज सिंह को लेकर एक खुलासा किया है, जो फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है. तान्या ने बताया कि उनके रिश्ते का अंत क्यों हुआ और कैसे बलराज ने उन्हें एक बेहद निजी वजह से छोड़ दिया.

बिग बॉस 19 में इस वक्त अगर कोई कंटेस्टेंट सबसे ज़्यादा सुर्खियों में है, तो वह तान्या मित्तल हैं. अपने ग्लैमरस अंदाज़, ऊंची-ऊंची बातों और 'बॉस लेडी' वाले एटीट्यूड के साथ तान्या ने ऑडियंस और घर के सदस्यों दोनों को ही चौंका दिया है.
कभी खुद को 150 बॉडीगार्ड्स वाली स्टार बताने वाली तान्या अब एक नई वजह से चर्चा में हैं. उनके एक्स बॉयफ्रेंड बलराज सिंह का खुलासा. साथ ही, इस बीच तान्या एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका ब्रेकअप क्यों हुआ था. चलिए जानते हैं कौन है तान्या के एक्स ब्वॉयफ्रेंड बलराज सिंह?
एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने तान्या को बताया फेक
तान्या के एक्स बॉयफ्रेंड और कंटेंट क्रिएटर बलराज सिंह ने हाल ही में यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बलराज ने तान्या को "फेक" करार दिया और कहा कि 'हमारी दोस्ती इसलिए नहीं चली क्योंकि तुम नकली हो. तुम्हें संतुष्टि की बीमारी है. जब तक मन की बात किसी से ना कह लो, चैन नहीं आता। लेकिन बाद में वही इंसान तुम्हें बोझ लगने लगता है.'
सुंदर न होने के चलते हुआ ब्रेकअप
तान्या का एक रिशी का पॉडकास्ट की एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें तान्या ने बताया कि 'मेरा ब्रेकअप 2018 में हुआ था. उसने मुझे इसलिए छोड़ दिया क्योंकि मैं इतनी सुंदर नहीं थी. मैं अपनी पढ़ाई छोड़ के आई थी कॉलेज से, तो मेरी फैमिली तो पहले से ही इसके खिलाफ थी. वैसे ही घर में एक दिन कितना मुश्किल हो रहा था. मुझे ऐसा लगता था कि दुनिया में कोई साथ नी देगा तो ये देगा और कुछ भी नहीं कर पाई तो इससे शादी कर लूंगी और हम साथ रहेंगे कम से कम मैं एक अच्छी पत्नी बनूंगी लेकिन उसने भी ब्रेकअप कर लिया क्योंकि मैं सुंदर नहीं थी.'
कौन है बलराज सिंह?
बलराज सिंह कंटेंट क्रिएटर हैं, जिनका इंस्टाग्राम पर टॉक विद बलराज नाम से पेज है. इंस्टग्राम पर उन्हें 2.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. बलराज की एक-एक वीडियोज पर मिलियन्स में व्यूज आते हैं.