Bigg Boss 19 : 150 दिन के शो में 800 साड़ियां ले गई है Tanya Mittal! यूजर्स बोले- बाकि कंटेस्टेंट को बेचेगी
इस बार तान्या मित्तल की 800 साड़ियों के साथ एंट्री ने शो में ग्लैमर और ड्रामा दोनों को बढ़ा दिया है. अब देखना यह है कि क्या तान्या अपने इस अंदाज और बयानों की वजह से शो में लंबे समय तक टिक पाती हैं या नहीं.

सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' इस बार भी अपने अलग-अलग कंटेस्टेंट्स और उनके अजीबोगरीब कारनामों की वजह से सुर्खियों में है. इस सीज़न में शामिल हुईं तान्या मित्तल इन दिनों चर्चा का बड़ा कारण बनी हुई हैं. वजह है उनका भारतीय परिधानों, खासतौर पर साड़ियों के प्रति गहरा लगाव. तान्या सिर्फ एक कंटेस्टेंट ही नहीं बल्कि एक इंटरप्रेन्योर, सोशल वर्कर और फैशन लवर भी हैं. वे हमेशा से भारतीय ऑउटफिट और पारंपरिक शिल्पकला को बढ़ावा देती रही हैं.
उनका मानना है कि साड़ी केवल एक कपड़ा नहीं, बल्कि एक पहचान और परंपरा की निशानी है. शायद इसी सोच के चलते उन्होंने शो में एंट्री लेते समय कुछ ऐसा किया, जिसने सबको हैरान कर दिया. टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, तान्या मित्तल अपने साथ 800 से ज़्यादा साड़ियां लेकर 'बिग बॉस' के घर में दाखिल हुई हैं. उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि वे अपनी लाइफस्टाइल और लक्जरी को शो में छोड़कर नहीं आ रही हैं. उनके मुताबिक, उन्होंने शो के हर दिन के लिए 3 अलग-अलग साड़ियां तय कर रखी हैं और दिनभर में बार-बार बदलती रहेंगी.
यूजर्स रह गए हैरान
जैसा की देखा गया है कि तान्या अपनी साड़ी को लेकर काफी ऑब्सेस्सेड है. उन्होंने प्रणीत मोरे से भी बात करते हुए सुना गया था कि वह आज यहां तक पहुंची है तो अपनी साड़ी की वजह से क्योंकि उन्हें दूसरी लड़कियों की तरह खुद को एक्सपोज़ करने की जरूरत महसूस नहीं हुई. वहीं शो के तीसरे एपिसोड में वह नगमा से कहती है कि- मुझे तुम लोगों को देखकर छोटे कपड़े पहनने का मन करने लगा है. लेकिन अगर मैंने पहना तो लोग बोलेंगे कि इस देवी को क्या हुआ है.' हालांकि शो में तान्या का 800 साड़ी ले जाना कुछ यूजर्स को हजम नहीं हुआ है. एक यूजर ने कहा, 'लगता है घर बसाने गई है.' दूसरे ने कहा, 'शांत रहो दोस्तों साड़ी बेचने आई है बाकी कंटेस्टेंट को.' एक अन्य ने कहा, '3 महीने का शो 800 साड़ियां हद्द है.'
तान्या का सफर नहीं है आसान
शो की थीम इस बार 'घरवालों की सरकार' रखी गई है. इस सीज़न में तान्या के अलावा कई चर्चित चेहरे भी नज़र आ रहे हैं, जैसे – गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अवेज़ दरबार, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, नगमा मिराजकर, कुनिका सदानंद, बसीर अली, अभिषेक बजाज, ज़ीशान क़ादरी, नेहल चुडासमा, नतालिया जानोसज़ेक, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट और नीलम गिरी. हालांकि शो में तान्या का सफर आसान नहीं दिख रहा. इस हफ्ते उन्हें एविक्शन के लिए नॉमिनेट किया गया है. उनके साथ गौरव खन्ना, नीलम गिरी, नतालिया, अभिषेक बजाज, जीशान कादरी और प्रणित मोरे भी नॉमिनेशन की लिस्ट में हैं.
'मुझे बॉस कहो...'
तान्या अपने अजीबो-गरीब बयानों की वजह से सोशल मीडिया पर भी चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि घर के लोग उन्हें 'मैम' कहकर पुकारें और बताया कि उनके परिवार वाले उन्हें 'बॉस' कहते हैं. उनका यह बयान इंटरनेट पर जमकर वायरल हो गया और लोगों ने इस पर खूब मीम्स भी बनाए. नॉमिनेशन के बाद तान्या काफी इमोशनल हो गईं. उन्होंने आंसुओं के साथ कहा कि उन्हें सबसे ज्यादा तकलीफ इस बात की हुई कि उनके करीबी माने जाने वाले दोस्तों प्रणित मोरे और मृदुल तिवारी ने भी उन्हें नॉमिनेट कर दिया. इसी बीच शो में पहले बेदखल हो चुकीं एक्ट्रेस फरहाना भट्ट अभी भी खेल में हैं. वे बिग बॉस द्वारा बनाए गए सीक्रेट रूम में रह रही हैं और घरवालों पर नज़र रख रही हैं.
20 साल से चल रहा है ये शो
'बिग बॉस 19' फिलहाल जियोहॉटस्टार और कलर्स टीवी पर स्ट्रीम और हो रहा है. बता दें कि यह शो असल में डच शो 'बिग ब्रदर' का भारतीय वर्जन है, जिसे जॉन डी मोल जूनियर ने बनाया था. भारत में इसका पहला सीज़न साल 2004 में आया था और तब से यह शो दर्शकों का सबसे पसंदीदा और पॉपुलर रियलिटी शो बन चुका है. शो के नियमों के अनुसार, सभी कंटेस्टेंट, जिन्हें 'हाउसमेट्स' कहा जाता है, एक खास तरह से बने घर में रहते हैं जो पूरी तरह बाहरी दुनिया से कटा हुआ होता है. यही वजह है कि इस घर के अंदर हर छोटी-बड़ी बात और हर कंटेस्टेंट का रवैया बड़ी खबर बन जाता है।