इसे तो भाईजान ठीक करेंगे! Bigg Boss 19 में अपने अजीबो-गरीब बयान से ट्रोल हो रही Tanya Mittal, लोगों ने कहा- पाखंडी
तान्या के ऐसे कई बयान है जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है. तान्या किचन एरिया में स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणीत मोरे से कहती है कि बॉलीवुड में कुछ लड़कियां अपने छोटे कपड़ों से फेमस होने का तरीका अपनाती हैं पर वह उन लड़कियों में से नहीं है वह जहां खड़ी है वो यहां साड़ी पहनकर आई है.

'बिग बॉस' 19 का आगाज हो चुका है शो में आए 16 कंटेस्टेंट एक दूसरे इंटरैक्ट होने की कोशिश कर रहे हैं. जहां घर में आते ही सीनियर सदस्य में कुनिका ने किचन की जिम्मेदारी संभाल ली और अपनी राय में भी खुलकर दे रही है. वहीं अपनी एंट्री से लेकर शो के पहले एपिसोड से अशनूर कौर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. उनकी क्यूटनेस खासकर लोगों को फैन बना रही है. अब इन सबके बीच बात करते हैं एक ऐसे चेहरे की जिनका नाम मध्य प्रदेश के टूरिज्म से जुड़ा है और इंस्टाग्राम पर उनके 2.5 फॉलोवर्स हैं.
अब पहले एपिसोड से तान्या ने अपने बॉडीगार्ड्स पर ऐसी बातें कही जिसे सुनकर न सिर्फ कंटेस्टेंट हैरान है बल्कि उससे ज्यादा बाहर बैठी जनता भी परेशान है. दरअसल पहले एपिसोड के एक सीन में जब तान्या से पूछा जाता है कि क्या उन्हें डेथ थ्रेड मिलते है जिसकी वजह से वह इतने बॉडीगार्ड्स लेकर चलती है? तान्या कहती है कि उन्होंने बॉडीगार्ड्स इसलिए रखा है क्योंकि उन्हें अच्छा लगता है. तान्या का कहना है कि शुरू से ही उनकी फैमिली में भी बॉडीगार्ड्स रहे है सेक्युरिटी के लिए.
मेरे बॉडीगार्ड्स ने कुम्भ ने...
वहीं इस दौरान जब जीशान कादरी उनसे मजाक में कहते है कि जब भी कोई हमला होता है तो सबसे पहले बॉडीगार्ड्स ही भागते है. फिर क्या था तान्या ने कुंभ मेला में हुई भगदड़ का जिक्र करते हुए कहा, 'मेरे बॉडीगार्ड्स ने 100 लोगों को बचाया था.' अब तान्या का यह बयान सुनते ही कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने उनके लिए अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'वैसे तो यह लड़की बहुत खूबसूरत हो लेकिन जब अपना मुंह खोलती है तब अच्छी नहीं लगती.'
खुद को एक्सपोज़ नहीं कर सकती
तान्या के ऐसे कई बयान है जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है. तान्या किचन एरिया में स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणीत मोरे से कहती है कि बॉलीवुड में कुछ लड़कियां अपने छोटे कपड़ों से फेमस होने का तरीका अपनाती हैं पर वह उन लड़कियों में से नहीं है वह जहां खड़ी है वो यहां साड़ी पहनकर आई है. जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी उस रील को शेयर करना शुरू कर दिया जिसमें वह छोटे-छोटे बैकलेस ब्लाउज पहनते हुए नजर आ रही है. एक यूजर ने तान्या को ट्रोल करते हुए लिखा, 'ऐसी बिचारी लड़कियों के लिए सब मुश्किल है लेकिन आगे चलकर फेमस होना नहीं है...अगर पाखंड का कोई नाम होता तो वह तान्या मित्तल होता मुझे उम्मीद है कि वीकेंड का वार पर सलमान सर इससे बात करेंगे.'
एक दूसरे ने यूजर ने कहा, '#तान्यामित्तल जो कहती हैं कि वह संस्कारी पूजा पाठ करने वाली लड़की हैं, जो इंस्टाग्राम रील्स पर अपने संस्कार दिखाने वाली अन्य एक्ट्रेस की तरह कभी एक्सपोज नहीं कर सकतीं #BiggBoss19 #BiggBoss #SalmanKhan
'प्लीज मुझे बॉस कहो'
सिर्फ इतना ही नहीं तान्या 61 साल की कुनिका से भी उलझ गई जब उन्होंने कहा, 'मुझे पसंद नहीं कि कोई मेरा नाम ले.' इसपर सीनियर एक्ट्रेस उनसे पूछती है तो घर में तुम्हें सब क्या बुलाते हैं? जिसपर मित्तल कहती है कि उन्हें घर और ऑफिस में बॉस बुलाया जाता है यहां तक की उनका भाई भी उन्हें बॉस बुलाता है. हालांकि यह बात और कंटेस्टेंट को थोड़ा अजीब लगती है.' लेकिन अंत में तान्या कहती है कि उन्हें इज्जत पाने के लिए 50 साल की उम्र का इंतजार नहीं करना और औरतों को इज्जत आसानी से नहीं मिलती उन्हें दबाव बनाकर लेनी पड़ती है.
घर से बाहर नहीं जाती तान्या
बता दें कि तान्या ऐसे कई बयान पहले एपिसोड में सामने आए है जो उनकी प्रोफेशनल लाइफ और कंटेंट क्रिएटिंग से बिल्कुल मैच नहीं करते हैं. जैसा कि उन्होंने कहा था कि वह बाहर नहीं निकलती घर में रहती है वो दोस्त भी नहीं बनाती. अगर लोगों को उनसे मिलना होता है तो लोग खुद उनसे मिलने उनके ऑफिस या उनके घर आते है. तान्या ने यह तक कहा कि उनकी फ़ैक्ट्री और ऑफिस भी घर के बगल में है. जबकि तान्या एक कंटेंट क्रिएटर है उनकी रील में देखा गया है कि वह कितने लक्जरी होटल्स में स्टे करती है. वह घूमने के लिए देश-विदेश तक जाती है. खासकर उनकी 'बाकलवा' रील सबसे ज्यादा चर्चा में रही जब उन्हें बकलावा खाने की क्रेविंग हुई और उन्होंने कहा, 'बकलावा खाने दुबई चलते है..'
'ओवर कॉन्फिडेंट और नकली'
जहां कुछ लोग उन्हें एंटरटेनिंग मान रहे हैं, वहीं ज्यादातर यूज़र्स उन्हें 'ओवर कॉन्फिडेंट और नकली' बता रहे हैं. कुल मिलाकर, 'बिग बॉस 19' के पहले ही एपिसोड में तान्या मित्तल ने अपने बयानों, एटिट्यूड और ओवरड्रामा से सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा बटोर ली है. अब देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान 'वीकेंड का वार' में उनकी क्लास लगाते हैं या उनका सपोर्ट करते हैं.