इसका तो घमंड बोल रहा है! सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए Suniel Shetty, मिमिक्री आर्टिस्ट की इंसल्ट करना पड़ा भारी
कभी-कभी हमें अपनी मिमिक्री खराब लग सकती है, लेकिन यह बात किसी को भी मजाकियां अन्य तरीके से बताई भी जा सकती है. कुछ ऐसा हुआ सुनील शेट्टी और भोपाल के एक मिमिक्री आर्टिस्ट के साथ जब एक्टर उस लोकल आर्टिस्ट से इतना नाराज हो गए कि उसे भरे मंच पर इंसल्ट करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही कई फैंस और यूजर्स सुनील के खिलाफ हो गए हैं.

90 और 2000 के दशक में अपनी दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस, भारी-भरकम एक्शन और शानदार डायलॉग डिलीवरी से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह उनकी कोई नई फिल्म नहीं, बल्कि भोपाल में हुए एक इवेंट का वायरल वीडियो है, जिसमें उन्होंने एक आर्टिस्ट की मिमिक्री पर खुलकर नाराज़गी जताई.
दरअसल, 64 साल के एक्टर भोपाल के करोंद क्षेत्र में एक पब्लिक इवेंट में शामिल होने पहुंचे थे.मंच पर एक मिमिक्री आर्टिस्ट ने उनकी स्टाइल और डायलॉग्स की नकल कर रहा था. शुरुआत में सबको लगा कि यह एक हल्का-फुल्का मज़ाक है, लेकिन जैसे-जैसे मिमिक्री आगे बढ़ी, सुनील शेट्टी को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.
इतनी घटिया मिमिक्री
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्लिप में साफ़ दिख रहा है कि शेट्टी बीच में ही कलाकार को रोक देते हैं और सीधे तौर पर कहते हैं, 'कब से ये भाईसाहब अलग-अलग डायलॉग बोल रहे हैं, जो मेरी आवाज़ में है ही नहीं। इतनी घटिया मिमिक्री मैंने कभी देखी ही नहीं है। जब सुनील शेट्टी बोलता है तो मर्द की तरह बोलता है. ये तो बच्चे की तरह बोल रहा था। मिमिक्री करनी है तो अच्छी करनी चाहिए.' मिमिक्री आर्टिस्ट ने बीच में सफाई देने की कोशिश की कि वह केवल मज़ाकिया अंदाज़ में यह सब कर रहा था और किसी गंभीर नक़ल का इरादा नहीं था. लेकिन सुनील शेट्टी अपने रुख पर अड़े रहे.
मेरे जैसा नहीं बन सकता
इसके बाद शेट्टी ने और भी सख़्त लहज़े में कहा, 'अभी बहुत टाइम है, सुनील शेट्टी बनने में तुझे बहुत टाइम लगेगा. सिर्फ़ बाल बांध लेने से सुनील शेट्टी नहीं बना जा सकता. बच्चा है अगर इसने मेरी एक्शन फिल्में देखी होतीं, तो समझता कि सुनील शेट्टी बोले तो आज़मा भी सकता हूं.' उनके इस बयान ने वहां मौजूद दर्शकों को हैरान कर दिया. किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि सुनील शेट्टी इतनी सख्ती से रिएक्ट करेंगे. यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया और चर्चा का विषय बन गया.
'इसका तो घमंड बोल....'
हालांकि सुनील की इस हरकत से सोशल मीडिया यूजर्स काफी भड़के हुए हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'यह तो पूरा घमंड मे बात कर रहा है, ऐसे कैसे लोग इनके फैन हो जाते है.' दूसरे ने कहा, 'मैं समझता हूं कि शेट्टी को अपनी ख़राब नकल पर बुरा लग सकता है, लेकिन नकल और मज़ाक में फ़र्क़ होता है. फिर भी, मंच पर किसी आर्टिस्ट का अपमान करना... ख़ासकर किसी बड़े स्टार का... ठीक नहीं था. आप अहंकार दिखाने के बजाय आराम से कह सकते थे और ऊपर से, हम सुनील शेट्टी को टैग भी नहीं कर सकते क्योंकि उन्होंने खुद को सीमित कर रखा है.' एक अन्य ने कहा, 'तेरी मिमिक्री लोग करते हैं इस लिए तू लोगो को याद रहता है भाई.. वरना लोग कबके भूल चुके हैं तुझे.'
करियर और आने वाले प्रोजेक्ट्स
काम की बात करें तो, सुनील शेट्टी अब भी बड़े पर्दे और ओटीटी पर एक्टिव हैं. हाल ही में वह केसरी वीर और हंटर सीरीज़ के दूसरे सीज़न में नज़र आए थे। उनके फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशी यह है कि वह जल्द ही दो बड़े प्रोजेक्ट्स में दिखने वाले हैं – 'वेलकम टू द जंगल' और मचअवेटेड 'हेरा फेरी 3'.