Bigg Boss 19: आते ही पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट हुए Mridul Tiwari! कंटेस्टेंट्स ने दिया कम इंटरेस्टिंग पर्सन का टैग
'बिग बॉस 19' का आगाज होते ही दर्शकों को जबरदस्त एंटरटेनमेंट का स्वाद मिलने लगा है. इस बार शो की थीम जितनी अनोखी है, टास्क भी उतने ही चौंकाने वाले हैं. पहले ही दिन बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स के बीच मतभेद और चर्चाओं का माहौल बना दिया. जहां एक टास्क में Mridul Tiwari को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया.

रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है और पहले ही दिन घर में ऐसा ट्विस्ट आया जिसने कंटेस्टेंट्स के होश उड़ा दिए. शो में एंटर करते ही कंटेस्टेंट्स को एक ऐसा टास्क मिला, जिसने घर में बहस, इमोशन्स और ड्रामा की पहली लहर ला दी.
पहले ही दिन मृदुल तिवारी को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया. साथ ही, कंटेस्टेंट्स ने उन्हें सबसे कम दिलचस्प सदस्य होने का टैग भी दिया. ऐसे में इस फैसले ने घर के माहौल को गरमा दिया है और सभी में यह बहस छिड़ गई है.
क्या मृदुल को किया पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट?
बिग बॉस ने सभी सदस्यों से पूछा कि उनमें से कौन सबसे कम दिलचस्प कंटेस्टेंट है और जिसे पूरे सीजन बेड नहीं मिलेगा. दरअसल 16 कंटेस्टेंट्स के लिए सिर्फ 15 ही बेड हैं. इसलिए यह टास्क दिया गया. बिग बॉस द्वारा जारी प्रोमो में साफ देखा जा सकता है कि ज्यादातर हाउसमेट्स ने ग्रेटर नोएडा के पॉपुलर यूट्यूबर मृदुल तिवारी का नाम लिया है.
यूट्यूबर को मिला कम दिलचस्प कंटेस्टेंट का टैग
प्रोमो में मृदुल खुद भी अपनी बात रखने की कोशिश करते दिख रहे हैं, लेकिन घर के बाकी सदस्यों के साथ बहस होती नजर आ रही है. सभी का मानना था कि मृदुल अभी तक बाकी कंटेस्टेंट की तुलना में कम इनवॉल्व नजर आ रहे हैं और शो के लिए उतने फिट नहीं लग रहे.
कौन है मृदुल तिवारी?
मृदुल तिवारी वो नाम है जो डिजिटल दुनिया में धमाल मचा रहा है. मृदुल एक फेमस यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो उत्तर प्रदेश के इटावा से हैं, लेकिन अब ग्रेटर नोएडा में अपनी छाप छोड़ रहे हैं. सिर्फ 24 साल की उम्र में मृदुल ने यूट्यूब पर 1.9 करोड़ यानी 19 मिलियन सब्सक्राइबर्स है.
61 करोड़ रुपये है नेटवर्थ
मृदुल की कमाई भी करोड़ों में है. कंटेंट क्रिएटर की की नेट वर्थ लगभग 7.35 मिलियन डॉलर (लगभग 61 करोड़ रुपये) के आस-पास है. यानी आप कह सकते हैं, मृदुल ने अपने कंटेंट के ज़रिए करोड़ों का जादू बिखेर दिया है. सोशल मीडिया की दुनिया में मृदुल तिवारी एक सुपरस्टार बन चुके हैं, जो हर नए वीडियो के साथ अपने फैंस का दिल जीत लेते हैं.