Begin typing your search...

Bigg Boss 19 : घर से बेघर नहीं सीक्रेट रूम में हैं Farhana Bhatt, ड्रामे से भरपूर रहा घर का पहला दिन

बिग बॉस ने फरहाना को सीधे घर से बाहर नहीं किया, बल्कि उन्हें सीक्रेट रूम में भेज दिया. इस सीक्रेट रूम से फरहाना अब 24 घंटे घरवालों की हर हरकत लाइव देख पाएंगी और आगे कई ऐसे फैसले लेंगी जिनका असर सीधे घर के माहौल और खेल पर पड़ेगा.

Bigg Boss 19 : घर से बेघर नहीं सीक्रेट रूम में हैं Farhana Bhatt, ड्रामे से भरपूर रहा घर का पहला दिन
X
( Image Source:  X : @Farrhana_bhatt )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 26 Aug 2025 11:19 AM IST

रियलिटी शो 'बिग बॉस' 19 की शुरुआत जोरदार ड्रामा और एंटरटेनमेंट के साथ हो चुकी है. पहले ही वीकेंड में घर के अंदर माहौल इतना गरम हो गया कि एलिमिनेशन की चर्चा शुरू हो गई. सोमवार को बिग बॉस ने सभी 16 कंटेस्टेंट को असेंबली रूम में बुलाया और उनसे कहा कि वे एक ऐसे सदस्य का नाम चुनें, जिसे वे खेल में सबसे कम प्रभावशाली मानते हैं और जो घर में बने रहने के लायक नहीं है. इस वोटिंग में कई कंटेस्टेंट्स ने एक्ट्रेस और कंटेंट क्रिएटर फरहाना भट्ट का नाम लिया.

कुनिका सदानंद ने फरहाना को 'अटपटा' बताते हुए कहा कि वह गेम में ठीक से फिट नहीं बैठती. अरमान ने उन पर आरोप लगाया कि वे खुद को "सबसे ऊपर" समझती हैं और उनकी सोच से घर में निगेटिविटी फैलती है. मृदुल तिवारी, बसीर अली और दो अन्य कंटेस्टेंट ने भी फरहाना के खिलाफ वोट दिया. इनका कहना था कि फरहाना का बर्ताव कई बार 'रुड' रहा है. इतने वोट मिलने के बाद बिग बॉस ने ऐलान किया, 'फरहाना, आपका 'बिग बॉस' का सफ़र यहीं समाप्त होता है.' यह सुनते ही फरहाना काफी नाराज़ और निराश हो गईं. उन्होंने बिना किसी से ज़्यादा बात किए अपना सामान पैक किया और सिर्फ़ तान्या मित्तल से मिले बिना ही घर से बाहर निकल गईं. लेकिन जैसे ही दर्शकों और घरवालों ने सोचा कि फरहाना अब सचमुच बाहर हो गई हैं, तभी शो ने दिखाया एक बड़ा ट्विस्ट.


घर से बेघर नहीं सीक्रेट रूम में हैं फरहाना

दरअसल, बिग बॉस ने फरहाना को सीधे घर से बाहर नहीं किया, बल्कि उन्हें सीक्रेट रूम में भेज दिया. इस सीक्रेट रूम से फरहाना अब 24 घंटे घरवालों की हर हरकत लाइव देख पाएंगी और आगे कई ऐसे फैसले लेंगी जिनका असर सीधे घर के माहौल और खेल पर पड़ेगा. यानी कि जहां कंटेस्टेंट्स यह मानकर चल रहे हैं कि उनकी वोटिंग से फरहाना बाहर हो गईं, वहीं असल में वह गेम का हिस्सा बनी हुई हैं और अब और भी ज्यादा पावर के साथ वापसी करेंगी.

शो का थीम और कंटेस्टेंट्स

इस सीज़न का थीम है 'घरवालों की सरकार' इसका मतलब है कि इस बार हर छोटे-बड़े फैसले घरवाले मिलकर लेंगे, न कि सिर्फ बिग बॉस. यही वजह है कि शुरुआत से ही शो में आपसी राजनीति, ग्रुपबाज़ी और पावर गेम देखने को मिल रहा है. इस बार बिग बॉस हाउस में कुल 16 कंटेस्टेंट्स उतरे हैं। इनमें शामिल हैं- मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, बसीर अली, तान्या मित्तल, अशनूर कौर, गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, अभिषेक बजाज, नगमा मिराजकर, अवेज़ दरबार, अमाल मलिक और एक्ट्रेस-कंटेंट क्रिएटर फरहाना भट्ट.

प्रीमियर और टेलीकास्ट

सलमान खान इस बार भी शो को होस्ट कर रहे हैं. 'बिग बॉस' 19 का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त को हुआ, जिसमें सलमान ने सभी कंटेस्टेंट्स को दर्शकों से मिलवाया. शो को दर्शक हर रात रात 9 बजे जियो सिनेमा/जियो हॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं. वहीं, टीवी पर यह एपिसोड्स थोड़ी देरी से कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे प्रसारित होंगे.

bigg boss 19salman khan
अगला लेख