Bigg Boss 19 : Neelam Giri ने Gaurav Khanna को बताया 'बुड़बक', फैंस बोले- गिरी सरनेम है तो गिरी हुई सोच भी
नीलम गिरी और तान्या मित्तल का वीडियो सामने आया है जिसमें वह गौरव खन्ना के लिए अनुचित टिप्पणी कर रही है. जिससे गौरव खन्ना के फैंस को काफी बुरा लगा है. नीलम कहती है कि यह गौरव क्या बोल रहा है.... ये तो हमको बुड़वक लगता है. जिसके बाद गौरव के फैंस नीलम पर अपनी भड़ास निकाल रहे है.

'बिग बॉस 19' के 23वें एपिसोड में देखा गया कि अमाल मलिक ने कुनिका सदानंद की किचन ड्यूटी पूरी तरह से बंद कर रखी है. बावजूद इसके अमाल और कुनिका में किचन को लेकर जबरदस्त बहस देखने को मिली. वहीं अमाल जो नेहल चुड़ासमा को लंच बनाने का ऑर्डर देते हैं. लेकिन नेहल इस काम से मना कर देती हैं क्योंकि लंच टाइम पर उनका जिम सेशन होता है. इसके बाद अमाल नीलम को डिनर बनाने की जिम्मेदारी सौंपते हैं. लेकिन नेहल और अमाल के बीच खूब बहस होती है.
घर में तान्या मित्तल इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. अमाल ने उन्हें इंप्रेस करने के लिए गाना गाया, तो मृदुल ने तान्या को 'फेक' बता दिया. मृदुल ने यहां तक कहा कि तान्या का बॉयफ्रेंड उनका दोस्त है और उसने पहले ही चेतावनी दी थी कि यह लड़की झूठी है. हालांकि गौरव खन्ना ने तान्या का पक्ष लिया और कहा कि हो सकता है वह सच बोल रही हों, लेकिन मृदुल इससे नाराज़ होकर उठकर चले गए.
नीलम ने की गौरव के लिए गलत बात
अब नीलम गिरी और तान्या मित्तल का वीडियो सामने आया है जिसमें वह गौरव खन्ना के लिए अनुचित टिप्पणी कर रही है. जिससे गौरव खन्ना के फैंस को काफी बुरा लगा है. वायरल में नीलम गार्डन एरिया में बैठी है और उनसके सामने तान्या खड़ी है. नीलम कहती है कि यह गौरव क्या बोल रहा है.... ये तो हमको बुड़बक लगता है. तभी तान्या कहती है कि मुझे लगता है कि गौरव जी जल्दी ही बाहर जाएंगे.' नीलम आगे कहती है कि तान्या देख न कैसे ताक रहा है टुकुर-टुकुर क्या देख रहा है बे भक्क...' वहीं इस दौरान नीलम को लगता है कि ग्रुप में बैठे कुछ लोग उनकी बुराई कर रहे हैं. वह अमाल के लिए कहती है कि वह मुझे ठीक लगता है बाकी फरहाना को तो देखने का मन भी नहीं करता।' तान्या अपनी दोस्त नीलम को समझाती है कि ज्यादा मैनिफेस्ट नहीं करना चाहिए तब नीलम उनसे पूछती है किसके बारें में तो जवाब में मित्तल कहती है कि बंदरों के बारें में.'
फैंस हुए नाराज लगाई नीलम की क्लास
अब इस क्लिप के बाद कई यूजर्स और फैंस को नीलम का यह अंदाज जरा भी नहीं भाया और उन्हें इस एटीट्यूड के लिए खरी-खोटी सुनाया है. एक ने कहा, 'थोड़ी-सी अहमियत मिलने के बाद, नीलम का रवैया उसके सिर पर चढ़ गया है. गौरव उसकी तारीफ़ करता रहता है, जबकि वह पीठ पीछे उसकी बुराई करती रहती है.' दूसरे ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इन लड़कियों ने उस पर कोई ग़लत आरोप लगाया है. असल में सिर्फ़ नीलम ने ही लगाया है और उसे लगता है कि सब उसका मज़ाक उड़ा रहे हैं.' एक ने कहा, 'नीलम गिरि सरनेम के साथ न्याय #गिरि इसलिए गिरी हुई सोच ही रहेगी #तान्यामित्तल और यह महिला #पित्तल है इसलिए इसकी हरकत तो है ऐसी और इसका बचाव करने वाले #गूंगा दर्शक #गौरवखन्ना पर लगातार घटिया शॉट लगाना शुद्ध चरित्र हनन है और किस लिए? सिर्फ इसलिए कि उनका लुक ऐसा था.' एक अन्य ने कहा, 'गौरव खन्ना निर्दोष है वह शो में महिलाओं के लिए ऐसी सोच नहीं रखते लेकिन नीलम ने घटिया टिप्पणी की है और ऐसी औरत को गौरव ने बचाव करते हुए अन्नपूर्णा का खिताब दिया है.'