Begin typing your search...

Q3 में 17% ग्रोथ, फिर भी Trent के शेयर में आई 8 फीसदी की गिरावट; आखिर Tata Group की रिटेल कंपनी से निवेशक क्यों हुए निराश?

Trent Share Price News Today; दिसंबर तिमाही में 17% रेवेन्यू ग्रोथ और आक्रामक स्टोर एक्सपेंशन के बावजूद टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट के शेयरों में 8% से ज्यादा की गिरावट आई. निवेशकों को कंपनी की धीमी ग्रोथ ट्रैजेक्टरी और प्रति वर्ग फुट घटती प्रोडक्टिविटी ने निराश किया, जिस पर ब्रोकरेज हाउसों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी.

Q3 में 17% ग्रोथ, फिर भी Trent के शेयर में आई 8 फीसदी की गिरावट; आखिर Tata  Group की रिटेल कंपनी से निवेशक क्यों हुए निराश?
X
( Image Source:  Sora_ AI )

Trent Share Price News Today, Tata Group Retail Stocks: टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार (6 जनवरी) को भारी बिकवाली देखने को मिली. दिसंबर तिमाही (Q3) के बिज़नेस अपडेट से निवेशकों को उम्मीद के मुताबिक उत्साह नहीं मिला, जिसके बाद शेयर इंट्रा-डे में 8% से ज्यादा टूट गए.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ट्रेंट का शेयर 8.34% गिरकर ₹4,060 के निचले स्तर तक पहुंच गया, जबकि बीएसई (BSE) पर भी इसमें 8.32% तक की गिरावट दर्ज की गई. खास बात यह रही कि गिरावट के साथ-साथ शेयर में असामान्य रूप से ऊंचा ट्रेडिंग वॉल्यूम भी देखने को मिला.

दिसंबर तिमाही का बिज़नेस अपडेट

सोमवार को बाजार बंद होने के बाद ट्रेंट ने एक्सचेंज को बताया कि उसकी स्टैंडअलोन रेवेन्यू में साल-दर-साल 17% की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, Q3 रेवेन्यू ₹5,220 करोड़ हो रहा गया है, पिछले साल इसी तिमाही में ₹4,466 करोड़ था. कंपनी के स्टोर पोर्टफोलियो में अब शामिल हैं;

  • 278 Westside स्टोर्स
  • 854 Zudio स्टोर्स (जिसमें UAE के 4 स्टोर्स शामिल)
  • 32 अन्य लाइफस्टाइल कॉन्सेप्ट स्टोर्स
  • दिसंबर तिमाही में ट्रेंट ने 17 नए Westside और 48 नए Zudio स्टोर्स जोड़े.

तेज़ एक्सपेंशन, लेकिन ग्रोथ पर सवाल

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म्स ने ट्रेंट के अपडेट पर मिश्रित प्रतिक्रिया दी. Citi ने कहा कि:

  • रेवेन्यू ग्रोथ 16.9% YoY रही, जो उसके अनुमान (15.3%) से बेहतर है
  • स्टोर ऐडिशन अनुमान से ज्यादा रहे
  • हालांकि, प्रोडक्टिविटी पर दबाव दिखा
  • प्रति वर्ग फुट औसत रेवेन्यू में 15.7% की गिरावट दर्ज की गई
  • Citi ने यह भी बताया कि Q3 में रेवेन्यू पर त्योहारी सीजन जल्दी आने का असर पड़ा.

Morgan Stanley ने ट्रेंट पर अपना पॉजिटिव रुख बनाए रखा. ब्रोकरेज के अनुसार, रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान के अनुरूप रही. Westside ने चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में 30 नए स्टोर्स जोड़े. Zudio ने सिर्फ Q3 में 48 नए स्टोर्स खोले. हालांकि, क्रमिक (sequential) रेवेन्यू ग्रोथ पिछले क्वार्टरों की तुलना में कमजोर रही. UBS ने ज्यादा सतर्क रुख अपनाते हुए कहा कि Q3 की 17% ग्रोथ उम्मीद से कमजोर रही. यह लगातार दूसरी सुस्त तिमाही है. कंपनी के ग्रोथ ट्रैक में फिलहाल कोई बड़ी राहत नहीं दिखती.

शेयर में भारी वॉल्यूम के साथ गिरावट

NSE पर ट्रेडिंग वॉल्यूम 4.3 गुना बढ़कर 24.46 लाख शेयर पहुंच गया. औसत दैनिक वॉल्यूम 5.75 लाख शेयर है. BSE पर 1.02 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ. सुबह 9:44 बजे, ट्रेंट का शेयर 7.11% गिरकर ₹4,115 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि NIFTY50 इंडेक्स लगभग सपाट कारोबार कर रहा था.

India News
अगला लेख