दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में मंगलवार की आधी रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब MCD ने फैज-ए-इलाही मस्जिद के आसपास अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए बड़ा बुलडोजर ऑपरेशन शुरू कर दिया. जैसे ही घड़ी ने आधी रात का आंकड़ा पार किया, तंग गलियों में बुलडोजरों की गड़गड़ाहट गूंज उठी. करीब 32 बुलडोजर एक साथ मैदान में उतरे और अवैध निर्माण को ध्वस्त करने लगे. कार्रवाई के दौरान हालात तेजी से बिगड़ गए. बुलडोजर एक्शन के विरोध में जुटी भीड़ ने अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे पूरे इलाके में तनाव फैल गया. हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. इसके बाद इलाके में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. देर रात तक चले इस ऑपरेशन के बाद तुर्कमान गेट पूरी तरह छावनी में तब्दील नजर आया. चारों तरफ भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई, वहीं इलाके में डर और बेचैनी का माहौल बना रहा.