Begin typing your search...

11वीं बार मां बनी सुनीता, नॉर्मल डिलिवरी से डॉक्‍टर भी हैरान, बेटा होने की खुशी में बेटियों का नाम भूला पिता

X
Woman Delivers 11th Baby Normally | Haryana News | Woman Who Gave Birth to 11 Children | Sunita
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 8 Jan 2026 10:57 PM

हरियाणा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने डॉक्टरों से लेकर आम लोगों तक को हैरान कर दिया. सुनीता नाम की महिला ने 11वीं बार सामान्य प्रसव के जरिए बच्चे को जन्म दिया - वह भी तब, जब हालात हर कदम पर मौत का खतरा दिखा रहे थे. डिलीवरी कराने वाली डॉक्टर के मुताबिक, यह उनके पूरे मेडिकल करियर का सबसे जोखिमभरा और असामान्य केस था. महिला की हालत बेहद कमजोर थी, शरीर में खून की भारी कमी थी और गर्भ में मौजूद बच्चे को भी गंभीर एनीमिया था. डॉक्टरों के अनुसार, गर्भ में बच्चे को सुरक्षित रखने वाला एम्नियोटिक फ्लूड लगभग पूरी तरह खत्म हो चुका था. ऐसे हालात में आमतौर पर सिजेरियन या जटिल मेडिकल हस्तक्षेप की जरूरत पड़ती है. सीमित संसाधनों और खतरे के बावजूद टीम ने नॉर्मल डिलीवरी का फैसला लिया- जो अपने आप में बड़ा जोखिम था. वहीं बेटे की खुशी में बच्‍चों का पिता सभी बेटियों का नाम तक नहीं बता पाया.


वायरल
अगला लेख