महंगाई भत्ते का बढ़ना तय? AICPI-IW के लगातार 5वीं बार चढ़ने का DA बढ़ोतरी और 8वें वेतन आयोग की सैलरी पर पड़ेगा सीधा असर
नवंबर 2025 में AICPI-IW इंडेक्स लगातार पांचवें महीने बढ़कर 148.2 पर पहुंच गया है, जिससे केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (DA) में 1 जनवरी 2026 से बढ़ोतरी की उम्मीद मजबूत हुई है. जुलाई से नवंबर तक महंगाई इंडेक्स में लगातार बढ़त दर्ज की गई है. यदि दिसंबर में भी यही रुझान बना रहा, तो DA में अच्छी वृद्धि संभव है. इसका असर भविष्य में 8वें वेतन आयोग की सैलरी गणना पर भी पड़ सकता है, हालांकि अंतिम फैसला सरकार और वेतन आयोग के तरीके पर निर्भर करेगा.
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर है. महंगाई भत्ता (Dearness Allowance – DA) तय करने वाला अहम इंडेक्स AICPI-IW (All India Consumer Price Index for Industrial Workers) लगातार पांचवें महीने बढ़ा है. नवंबर 2025 में यह इंडेक्स 0.5 अंक बढ़कर 148.2 पर पहुंच गया है. यह जानकारी श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन लेबर ब्यूरो ने 31 दिसंबर 2025 को जारी प्रेस रिलीज में दी थी.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
जुलाई से नवंबर 2025 के बीच AICPI-IW में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जुलाई में जहां इसमें 1.5 अंक की बड़ी छलांग लगी थी, वहीं अगस्त, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में भी क्रमशः बढ़त जारी रही. इससे यह संकेत मिल रहे हैं कि 1 जनवरी 2026 से DA में अच्छी बढ़ोतरी संभव है.
किन चीजों की वजह से महंगाई बढ़ी?
आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में खाद्य एवं पेय पदार्थों के सूचकांक में सबसे ज्यादा उछाल देखा गया.
- Food & Beverages इंडेक्स 151.8 से बढ़कर 152.8
- Fuel & Light में हल्की बढ़त
- Miscellaneous कैटेगरी में भी इजाफा
- वहीं पान, सुपारी और तंबाकू समूह में मामूली गिरावट दर्ज की गई.
DA कैसे तय होता है?
7वें वेतन आयोग के फॉर्मूले के तहत सरकार पिछले 6 महीनों के AICPI-IW आंकड़ों के आधार पर DA और पेंशनर्स के लिए DR तय करती है. DA साल में दो बार बढ़ता है. पिछली बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 को हुई थी. जनवरी 2026 के DA के लिए जुलाई से दिसंबर 2025 तक के आंकड़े देखे जाएंगे. चूंकि जुलाई से नवंबर तक लगातार बढ़ोतरी हो चुकी है, अगर दिसंबर में भी यही ट्रेंड रहा, तो DA में सम्मानजनक इजाफा तय माना जा रहा है, हालांकि अंतिम फैसला सरकार का ही होगा.
क्या 8वें वेतन आयोग की सैलरी पर भी असर पड़ेगा?
इसका जवाब है - हां भी और नहीं भी. हाल ही में 8वें केंद्रीय वेतन आयोग (8th Pay Commission) ने अपना काम शुरू किया है. पहले के वेतन आयोगों ने सैलरी तय करते वक्त उस समय लागू DA को आधार बनाया था. अगर 8वां वेतन आयोग भी यही तरीका अपनाता है, तो 1 जनवरी 2026 का DA सैलरी हाइक को प्रभावित कर सकता है. हालांकि, यह भी संभव है कि आयोग कोई नया फॉर्मूला अपनाए. चूंकि आयोग का काम अभी शुरुआती चरण में है, इसलिए अभी किसी अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी.
कुल मिलाकर क्या संकेत हैं?
लगातार बढ़ता AICPI-IW यह साफ संकेत दे रहा है कि महंगाई भत्ता बढ़ना लगभग तय है. केंद्रीय कर्मचारियों की इन-हैंड सैलरी बढ़ सकती है और 8वें वेतन आयोग के लिए भी यह डेटा अहम आधार बन सकता है. अब सबकी निगाहें दिसंबर 2025 के AICPI-IW आंकड़ों और सरकार के आधिकारिक एलान पर टिकी हैं.





