दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में बीती आधी रात हालात अचानक बेकाबू हो गए. एमसीडी की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के दौरान बुलडोज़र सड़क पर उतरे, भारी पुलिस बल तैनात हुआ और देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया. आंसू गैस के गोले चले, पत्थरबाज़ी हुई और कुछ ही घंटों में यह इलाका राष्ट्रीय सुर्खियों में आ गया. इस पूरे विवाद के केंद्र में फ़ैज़-ए-इलाही मस्जिद है. प्रशासन का कहना है कि कार्रवाई अवैध अतिक्रमण को हटाने तक सीमित थी, लेकिन स्थानीय लोगों और मुस्लिम संगठनों का दावा है कि मामला सिर्फ अतिक्रमण का नहीं, बल्कि मस्जिद से जुड़े इतिहास, ज़मीन के अधिकार और संभावित साज़िश से भी जुड़ा हुआ है. इस मामले पर मुस्लिम संगठनों की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं.