बिना पैराशूट 12,500 फीट से लगा दी छलांग, हलक में आई जान; उसके बाद जो हुआ Video में देखें

एक्सट्रीम स्पोर्ट्स की दुनिया में कुछ कारनामे ऐसे होते हैं, जो समय के साथ एतिहासिक बन जाते हैं. साल 2007 में ऐसा ही एक अविश्वसनीय और जान जोखिम में डालने वाला स्टंट किया था मशहूर एक्सट्रीम स्पोर्ट्स एथलीट ट्रैविस पास्ट्राना ने, जिसने देखने वालों की सांसें थाम दी थीं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.;

( Image Source:  X/ @BarbouNelson1 )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

एक्सट्रीम स्पोर्ट्स की दुनिया में कुछ कारनामे ऐसे होते हैं, जो समय के साथ एतिहासिक बन जाते हैं. साल 2007 में ऐसा ही एक अविश्वसनीय और जान जोखिम में डालने वाला स्टंट किया था मशहूर एक्सट्रीम स्पोर्ट्स एथलीट ट्रैविस पास्ट्राना ने, जिसने देखने वालों की सांसें थाम दी थीं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

प्यूर्टो रिको की ऊंचाइयों में किया गया यह स्टंट आज भी दुनिया के सबसे खतरनाक हवाई करतबों में गिना जाता है. ट्रैविस ने 12,500 फीट की ऊंचाई से बिना पैराशूट के हवाई जहाज से छलांग लगाई थी और यही वजह है कि यह कारनामा आज भी लोगों को चौंकाता है.

ट्रैविस पास्ट्राना का जानलेवा स्टंट

यह खतरनाक छलांग ट्रैविस पास्ट्राना के लोकप्रिय शो ‘नाइट्रो सर्कस’ का हिस्सा थी, जो अपने जोखिम भरे और सीमाओं को तोड़ने वाले स्टंट्स के लिए जाना जाता है. इस शो के जरिए ट्रैविस ने एक्सट्रीम स्पोर्ट्स को एक नए स्तर पर पहुंचाया और दर्शक भी ये देखकर हैरान रह गए थे.

बिना पैराशूट आसमान से छलांग

इस स्टंट की सबसे डरावनी बात यह थी कि ट्रैविस पास्ट्राना ने शुरुआत में किसी भी तरह का पैराशूट नहीं पहना था. 12,500 फीट की ऊंचाई से जैसे ही उन्होंने विमान से छलांग लगाई, वह सीधे खुले आसमान में गिरने लगे. इस स्टंट को संभव बनाने के लिए एक खास योजना बनाई गई थी. ट्रैविस के गिरते ही स्काइडाइविंग के अनुभवी पेशेवरों की एक टीम आसमान में ही उनके पास पहुंची. हवा में उड़ते हुए ही टीम ने ट्रैविस को पकड़कर उन्हें पैराशूट हार्नेस पहनाया.

सुरक्षित लैंडिंग ने रचा इतिहास

पैराशूट हार्नेस पहनने के बाद ट्रैविस पास्ट्राना ने सफलतापूर्वक पैराशूट खोला और सुरक्षित रूप से जमीन पर उतर गए. यह पल न सिर्फ रोमांच से भरा था, बल्कि एक्सट्रीम स्पोर्ट्स के इतिहास में एक एतिहासिक उपलब्धि के रूप में दर्ज हो गया. ट्रैविस पास्ट्राना का यह कारनामा आज भी दुनिया के सबसे जोखिम भरे स्टंट्स में गिना जाता है. यह स्टंट न केवल उनकी हिम्मत और कौशल को दर्शाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि सही योजना, टीमवर्क और तकनीक के साथ असंभव को भी संभव किया जा सकता है.

Similar News