Umairi Viral Video वाली महिला का बड़ा खुलासा, तो क्या मैरी ने ड्रग्स देकर बनाई थी वीडियो? पाकिस्तानी चैनल का दावा
पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का कथित मैरी वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. Umairi viral video नाम से ये वीडियो सामने आया था. जो पाकिस्तान के एक उमैर नाम युवक और शादीशुदा महिला का बताया गया. देखते ही देखते 7 मिनट 11 सेकेंड का ये वीडियो इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक और एक्स पर आग की तरह फैल गया. अब Umairi Viral Video को लेकर एक पाकिस्तानी चैनल की तरफ से बड़ा खुलासा किया गया है.
Umairi Viral Video: पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का कथित मैरी वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. Umairi viral video नाम से ये वीडियो सामने आया था. जो पाकिस्तान के एक उमैर नाम युवक और शादीशुदा महिला का बताया गया. देखते ही देखते 7 मिनट 11 सेकेंड का ये वीडियो इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक और एक्स पर आग की तरह फैल गया. अभी तक इसको लेकर सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई नई पोस्ट देखने को मिल जाती है.
इस वीडियो में दावा किया गया था कि एक उमैर नाम का युवक शादीशुदा महिला के साथ गंदा काम कर रहा है जो महिला अपने पति से तंग थी. वीडियो में भी महिला को अपने पति को लेकर बोलते हुए सुना जा सकता है. वहीं अब Umairi Viral Video को लेकर एक पाकिस्तानी चैनल की तरफ से बड़ा खुलासा किया गया है.
ये भी पढ़ें :पाकिस्तानी कपल का अश्लील हरकत करते हुए Video Viral, TikTok पर लाइव आकर कर रहे थे ये काम
पाकिस्तानी चैनल का बड़ा खुलासा
एक्स पर @SehrrPTI नाम के अकाउंट से एक पाकिस्तानी चैनल का वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें पाकिस्तानी चैनल का एक रिपोर्टर Umairi viral video को लेकर बात करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो रिपोर्टर कहता है कि "आज उस महिला को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसने पूरी कहानी बताई. महिला ने उमैर उर्फ मैरी पर आरोप लगाया है कि उसने ड्रग्स देकर ये वीडियो रिकॉर्ड की. वीडियो बनाने के बाद उमैर ने महिला से 10 लाख रुपये की मांग की. जब महिला पैसे नहीं दे पाई तो उमैर ने वीडियो को वायरल कर दिया. फिलहाल उमैर फरार है और महिला पुलिस की गिरफ्त में है."
वीडियो के कैप्शन में लिखा गया कि "जो लोग अमीरी की उस लड़की के लिए हमदर्दी महसूस कर रहे थे जिसे अच्छा लड़का नहीं मिला और वह घर छोड़कर चली गई. उस पल, हर कोई लड़की की बातों में प्यार, स्नेह और दीवानगी देख सकता था. तो आज वह प्यार और दीवानगी कहां चली गई? उन्हें इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि लड़की कोर्ट गई है और खुद को सरेंडर कर दिया है और सारा इल्ज़ाम लड़के पर डाल दिया है." हालांकि इस वीडियो में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि स्टेट मिरर नहीं करता है.
महिला के बयान पर यूजर्स कर रहे कमेंट
ये वीडियो सामने आने के बाद अब यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि "सब ड्रामेबाजी है, जिस्मों का खेल है बस. पहले कहती थी मैरी निकाह क्यों नहीं करते और अब वो सब मामला जबरदस्ती वाला हो गया." दूसरे यूजर ने लिखा कि "कोई भी किसी को कुछ भी करने के लिए मजबूर नहीं कर सकता. यह खुद ही नशा करती है."




