Begin typing your search...

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी Umair Viral Video निकला Dhurandhar से आगे! क्या है व्यूज को लेकर वायरल दावे की सच्चाई?

सोशल मीडिया पर इन दिनों पाकिस्तान का Umair Viral Video खूब चर्चा का केंद्र बना हुआ है. आए दिन इसको लेकर इंस्टाग्राम, फेसबुक से लेकर एक्स तक पर तरह-तरह की पोस्ट सामने आती रहती है. कभी सीजन-2 तो कभी गिरफ्तारी को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. वहीं अब एक्स पर एक अकाउंट द्वारा दावा किया जा रहा है कि Umair Viral Video को सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म धुरंधर से ज्यादा व्यूज मिले हैं.

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी Umair Viral Video निकला Dhurandhar से आगे! क्या है व्यूज को लेकर वायरल दावे की सच्चाई?
X
( Image Source:  X/ X/ @samiya_hijab )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 11 Jan 2026 7:00 PM IST

Pakistani Umair Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों पाकिस्तान का Umair Viral Video खूब चर्चा का केंद्र बना हुआ है. आए दिन इसको लेकर इंस्टाग्राम, फेसबुक से लेकर एक्स तक पर तरह-तरह की पोस्ट सामने आती रहती है. कभी सीजन-2 तो कभी गिरफ्तारी को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. दरअसल पाकिस्तान के Umair Viral Video में एक युवक शादीशुदा महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए दिखता है.

इस दौरान महिला अपने पति को लेकर कुछ-कुछ बोलती हुई दिखाई देती है. इस वीडियो की कई लाइनें अलग-अलग तरह से सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है. वहीं अब एक्स पर एक अकाउंट द्वारा दावा किया जा रहा है कि Umair Viral Video को सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म धुरंधर से ज्यादा व्यूज मिले हैं. हालांकि स्टेट मिरर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

क्या है Dhurandhar से ज्यादा व्यूज मिलने का मामला?

दरअसल लंबे समय से पाकिस्तान का ये Umair Viral Video सोशल मीडिया पर ढेरों अकाउंट द्वारा शेयर और देखा जा चुका है. अलग-अलग तरीके से इसको आए दिन शेयर कर दिया जाता है. जिनमें ज्यादातर पोस्ट और क्लिप AI से बने होते हैं. वहीं अब सोशल मीडिया पर @world_Breaking2 नाम के अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की गई है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि 'पाकिस्तानी लड़के के "उमैरी लीक" वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बॉलीवुड की नई सुपरहिट फिल्म "धुरंधर" से ज़्यादा व्यूज मिले.'

क्या है मैरी सीजन-2?

सोशल मीडिया पर Umair Viral Video से जुड़ी मैरी सीजन-2 की अफवाहें तेजी से वायरल हो रही हैं. ट्विटर, इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स इस विषय पर सक्रिय हो गए हैं और वीडियो को लेकर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं. वीडियो को लेकर लोगों में उत्सुकता और अटकलें दोनों देखने को मिल रही हैं.

इस वायरल वीडियो में एक मोबाइल फोन दिखाई दे रहा है, जिसकी गैलरी में कथित तौर पर मैरी सीजन-2 होने का दावा किया जा रहा है. हालांकि, वीडियो की सच्चाई अभी किसी के लिए पुष्टि योग्य नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे शेयर करते हुए कई अकाउंट्स ने इसे मैरी सीजन-2 का हिस्सा बताया है.

वायरल
अगला लेख