आ गया पाकिस्तान के Umair Viral Video का मैरी सीजन-2, सोशल पर मचा बवाल; Link मांगने को बेताब दिखे यूजर्स
सोशल मीडिया पर Umair Viral Video से जोड़कर मैरी सीजन-2 वायरल हो रहा है. जिसको लेकर एक बार फिर से यूजर्स काफी एक्टिव हो गए हैं और लगातार सोशल मीडिया पर तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं. एक्स पर @samiya_hijab नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो के ऊपर लिखा है मैरी सीजन-2.
सोशल मीडिया पर बीते कई दिनों से पाकिस्तान का एक कथित अश्लील वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा. Umair Viral Video नाम से इसको शेयर किया जा रहा है. जिसमें एक युवक जिसका नाम उमैर बताया जा रहा है वो एक महिला के साथ अश्लील हरकत करता हुआ दिखता है. इस वीडियो अश्लील हरकत करते हुए महिला वीडियो में अपनी भाषा में उससे निकाह करने की बात बोलती हुई भी दिखाई देती है. उस महिला की इस बात के छोटे-छोटे वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
हालांकि वीडियो की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई और न ही स्टेट मिरर हिंदी इसकी पुष्टि कर रहा है. इनके सबसे बीच अब सोशल मीडिया पर Umair Viral Video से जोड़कर मैरी सीजन-2 वायरल हो रहा है. जिसको लेकर एक बार फिर से यूजर्स काफी एक्टिव हो गए हैं और लगातार सोशल मीडिया पर तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं.
सोशल पर मैरी सीजन-2 वायरल
Umair Viral Video से जुड़े कथित मैरी सीजन-2 की अब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. दरअसल एक्स पर @samiya_hijab नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो के ऊपर लिखा है मैरी सीजन-2. इसमें एक मोबाइल फोन दिख रहा है, जिसकी गैलरी में कोई मैरी सीजन-2 होने का दावा कर रहा है.
अब वीडियो पर यूजर्स भी तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं. हालांकि वीडियो में कितनी सच्चाई इसका किसी को नहीं पता है, ये सिर्फ सोशल मीडिया पर अलग-अलग अकाउंट से शेयर करके मैरी सीजन-2 होने का दावा किया जा रहा है.
यूजर्स मांग रहे लिंक
इस वीडियो के एक्स पर सामने आने के बाद एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि 'आजकल हर जगह यही ट्रेंड चल रहा है.' इसके अलावा ज्यादातर यूजर्स कमेंट करके लिख रहे हैं कि 'हमें फॉलो करें लिंक मिल जाएगा.' Umair Viral Video के नाम से आए दिन इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक और एक्स पर अलग-अलग वीडियो सामने आ रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी लगातार हो रही है.
@samiya_hijab
कई वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि इन दोनों ने शादी कर ली है. इसके अलावा कुछ पोस्ट में ये दावा किया जा रहा है कि इन दोनों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इन दावो में कोई भी सच्चाई नजर नहीं आती है. ज्यादातर पोस्ट सोशल मीडिया पर AI से बनाकर शेयर किए जा रहे हैं. जिनपर कुछ यूजर्स यकीन भी कर लेते हैं.





