Begin typing your search...

'गाड़ी में S*# करो, दिल्ली की ठंड में', भरे मंच से ये क्या बोल गए Yo Yo Honey Singh? सोशल पर Video Viral

भारत के मशहूर रेपर और सिंगर Yo Yo Honey Singh अक्सर किसी न किसी कंट्रोवर्सी को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. जिस तरह हनी सिंह के गाने वायरल होते हैं, उसी तरह से उनके बयान भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगते हैं. दिल्ली में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान Yo Yo Honey Singh स्टेज पर खड़े होकर फैंस के सामने कुछ ऐसा बोला जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

गाड़ी में S*# करो, दिल्ली की ठंड में, भरे मंच से ये क्या बोल गए Yo Yo Honey Singh? सोशल पर Video Viral
X
( Image Source:  X/ @Bhai_saheb @Deepeshpatel87 )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 14 Jan 2026 5:56 PM

भारत के मशहूर रेपर और सिंगर Yo Yo Honey Singh अक्सर किसी न किसी कंट्रोवर्सी को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. जिस तरह हनी सिंह के गाने वायरल होते हैं, उसी तरह से उनके बयान भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगते हैं. बीमारी से ठीक होकर जबसे हनी सिंह वापस लौटे हैं लगातार उनके जाने रिलीज हो रहे हैं. इसके अलावा काफी इंटरव्यू भी वे अलग-अलग चैनल्स को दे चुके हैं. ज्यादातर इंटरव्यू में हनी सिंह ने रेपर बादशाह को टारगेट किया है.

बादशाह को लेकर खुले मंच से भी हनी सिंह बोल चुके हैं, लेकिन इस बार हनी ने भरे मंच से फैंस के सामने ऐसा कुछ बोल दिया, जिसके बाद उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है. गाड़ी में सेक्स करने को लेकर दिए गए बयान का वीडियो अब सोशल पर काफी तेजी से फैल रहा है.

सोशल पर ट्रोल हो रहे हनी सिंह

दरअसल दिल्ली में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान Yo Yo Honey Singh स्टेज पर खड़े होकर फैंस के सामने कहते है कि 'दिल्ली की ठंड, इस ठंड में गाड़ी में लेनी चाहिए. गाड़ी में सेक्स करो, दिल्ली की ठंड में.' उनके इस बयान का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि जब हनी सिंह ये बात बोलते हैं जो कॉन्सर्ट में मौजूद पब्लिक चिल्लाने लगती है. अब हनी को अपने इस बयान के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है.

सोशल पर ट्रोल हो रहे हनी सिंह

एक्स पर हनी सिंह के इस वीडियो को अलग-अलग अकाउंट से शेयर किया जा रहा है. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि और हमारे युवाओं को नाचते हुए देखो. जिस इंसान का पहला पॉपुलर हिट "चूस मेरा ल***" था, उससे और क्या उम्मीद कर सकते हैं, बहुत ही घटिया.'

दूसरे यूजर ने लिखा दिल्ली की आम भाषा इसे काफी आगे है और यहां सब 18+ वह होंगे क्या फ्रक पड़ता है.' वहीं 'तीसरे यूजर ने लिखा ये अश्लील इसलिए लग रहा क्योंकि ये रैप की तरह नहीं गाया, वरना इसके बाकी रैप की तरह ये भी हिट होता.'

वायरल
अगला लेख