ये गाने हैं या महिलाओं पर वार? 'MF गबरू' से 'मिलियनेयर' तक, हनी सिंह-करन औजला के बोल पर बवाल; महिला आयोग ने भेजा नोटिस
पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने पंजाबी सिंगर करन औजला के गाने MF गबरू और हनी सिंह के गाने मिलियनेयर में महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक बोलों की निंदा की है. उन्होंने कहा कि ऐसे गाने समाज में गलत संदेश देते हैं और महिलाओं का अपमान करते हैं. आयोग ने इस मामले में सख्त रुख अपनाने और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
Karan Aujla Yo Yo Honey Singh controversy: पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर करन औजला और यो-यो हनी सिंह एक नए विवाद में फंस गए हैं. इस बार मुद्दा गानों की पॉपुलैरिटी नहीं, बल्कि उनके बोलों में महिलाओं के प्रति कथित अभद्र टिप्पणियों का है. शिकायत मिलने के बाद पंजाब महिला आयोग ने दोनों कलाकारों को तलब किया था, जिसके बाद उन्होंने माफी मांग ली है.
विवाद की शुरुआत करन औजला के गाने MF Gabhru से हुई, जिसमें महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगा. इसी बीच यो-यो हनी सिंह के गाने Millionaire पर भी महिलाओं के खिलाफ अनुचित भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगा.
पंजाब महिला आयोग ने भेजा नोटिस
पंजाब महिला आयोग ने दोनों को 11 अगस्त को पेश होने का नोटिस भेजा था, लेकिन विदेश में होने के कारण वे व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो सके. हालांकि, दोनों सिंगर्स ने फोन पर आयोग से बात कर अपनी गलती मानी और लिखित तौर पर माफी के साथ यह आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसे विवादित बोलों से परहेज़ करेंगे.
“महिलाओं की गरिमा से समझौता करने वाले कंटेंट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा”
आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने कहा कि, “मनोरंजन के नाम पर महिलाओं की गरिमा से समझौता करने वाले कंटेंट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.” उन्होंने स्पष्ट किया कि महिलाओं के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता बनाए रखना ज़रूरी है, चाहे प्लेटफॉर्म कोई भी हो।





