Begin typing your search...

जियो रे बाहुबली! सामने चल रहा था 19 मिनट का वीडियो, अर्जुन की तरह किताब पर ध्यान लगाए लड़के का Video Viral

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक पढ़ाई करते हुए एक तरफ ऑनलाइन कोचिंग क्लास और दूसरी तरफ 19 मिनट का विवादित वीडियो देखता नजर आ रहा है. इस क्लिप को लेकर लोग दो हिस्सों में बंट गए हैं. कुछ इसे मेहनत बता रहे हैं तो कुछ शिक्षा की गरिमा के खिलाफ मान रहे हैं. फिलहाल वीडियो की जगह और युवक की पहचान की पुष्टि नहीं हुई है.

जियो रे बाहुबली! सामने चल रहा था 19 मिनट का वीडियो, अर्जुन की तरह किताब पर ध्यान लगाए लड़के का Video Viral
X
( Image Source:  Instagram/rx_guddu_07_ )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 14 Jan 2026 4:21 PM

सोशल मीडिया की दुनिया में वायरल होने की होड़ अब अजीब मोड़ लेने लगी है. व्यूज और लाइक्स के लिए लोग ऐसे प्रयोग कर रहे हैं, जिनका असर खासकर युवाओं और छात्रों पर सवाल खड़े करता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को हैरानी और गुस्से दोनों में डाल दिया. वीडियो में एक युवक पढ़ाई करता नजर आता है, लेकिन उसके सामने रखी स्क्रीन ने पूरी बहस की दिशा बदल दी.

वायरल वीडियो में युवक टेबल पर कॉपी-पेन लेकर बैठा है और पूरी तल्लीनता से पढ़ाई करता दिख रहा है. उसके सामने दो मोबाइल फोन रखे हैं. एक में ऑनलाइन कोचिंग क्लास चल रही है और दूसरे में 19 मिनट का वायरल वीडियो. यह दृश्य देखकर कई लोगों को यकीन ही नहीं हुआ कि कोई इस तरह का कंटेंट एक साथ दिखाकर “मेहनत” का संदेश दे सकता है. इसी विरोधाभास ने इस क्लिप को वायरल बना दिया.

कहां का है वीडियो, कौन है युवक?

फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि वीडियो कहां का है और इसमें दिख रहा युवक कौन है. इतना जरूर सामने आया है कि यह क्लिप इंस्टाग्राम के एक अकाउंट से शेयर की गई, जहां से तेजी से फैलती चली गई. वीडियो की सच्चाई या इसके पीछे की मंशा की पुष्टि किसी आधिकारिक स्रोत ने नहीं की है. इसके बावजूद, सोशल मीडिया पर इस पर फैसले सुनाए जाने लगे हैं.

मेहनत या मज़ाक? लोगों की राय

इस वीडियो को लेकर यूजर्स की राय पूरी तरह बंटी हुई नजर आ रही है. कुछ लोग इसे मज़ाकिया अंदाज में “मल्टीटास्किंग” और “अलग लेवल की मेहनत” बता रहे हैं. वहीं, बड़ी संख्या में लोग इसे पढ़ाई और शिक्षा की गरिमा के खिलाफ मान रहे हैं. उनका कहना है कि इस तरह के वीडियो युवाओं को गलत संदेश देते हैं और पढ़ाई को मज़ाक बना देते हैं.

कमेंट सेक्शन बना जंग का मैदान

वीडियो के कमेंट सेक्शन में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कोई लिख रहा है “मेहनत को सलाम”, तो कोई कह रहा है “ऐसे कंटेंट पर कार्रवाई होनी चाहिए”. कुछ यूजर्स ने इसे टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल बताया, जबकि कई लोगों ने इसे बच्चों को भटकाने वाला कंटेंट करार दिया. यही वजह है कि वीडियो पर हजारों लाइक्स के साथ बहस भी लगातार बढ़ती जा रही है.

वायरल कंटेंट और जिम्मेदारी का सवाल

यह मामला सिर्फ एक वीडियो तक सीमित नहीं है, बल्कि सोशल मीडिया पर फैल रहे ट्रेंड्स पर भी सवाल उठाता है. क्या हर चीज को मज़ाक और व्यूज के नाम पर दिखाया जाना चाहिए, या फिर कंटेंट क्रिएटर्स की भी एक जिम्मेदारी बनती है? जब तक इस तरह के वीडियो वायरल होते रहेंगे, तब तक यह बहस चलती रहेगी कि यह मेहनत की मिसाल है या ध्यान भटकाने वाला प्रयोग.

वायरल
अगला लेख