Most Beautiful Faces 2025: ब्लैकपिंक की रोजे बनीं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हस्ती, BTS V को मिला ये स्थान
टीसी कैंडलर द्वारा जारी की गई वार्षिक सूची में रोजे को 2025 के 100 सबसे खूबसूरत चेहरे का खिताब मिला है. टीसी कैंडलर के आधिकारिक यूट्यूब चैनल के जरिए की गई. इसके अलावा बीटीएस के वी ने “2025 के 100 सबसे हैंडसम चेहरे” की सूची में कोरियाई हस्तियों में सातवां स्थान हासिल किया.;
Most Beautiful Faces 2025: कोरियन पॉप की दुनिया से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसने वर्ल्ड मनोरंजन जगत में हलचल मचा दी है. गर्ल ग्रुप ब्लैकपिंक की सदस्य रोजे ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है. प्रसिद्ध फिल्म समीक्षक पत्रिका टीसी कैंडलर द्वारा जारी की गई वार्षिक सूची में रोजे को 2025 के 100 सबसे खूबसूरत चेहरे का खिताब मिला है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
यह घोषणा रविवार को टीसी कैंडलर के आधिकारिक यूट्यूब चैनल के जरिए की गई. इस सूची का चयन दुनियाभर के फैंस के वोट और एक्सपर्ट की राय के आधार पर किया जाता है. रोजे का पहले स्थान पर आना न सिर्फ उनके प्रशंसकों के लिए गर्व की बात है, बल्कि के-पॉप इंडस्ट्री की वैश्विक लोकप्रियता को भी दर्शाता है.
टीसी कैंडलर की सूची में रोजे का दबदबा
ब्लैकपिंक की रोजे ने “2025 के 100 सबसे खूबसूरत चेहरे” की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इस सूची में दुनिया भर की मशहूर महिला हस्तियों को शामिल किया गया है, जिसमें सौंदर्य, लोकप्रियता और वैश्विक प्रभाव को ध्यान में रखा जाता है.
के-पॉप सितारों की शानदार मौजूदगी
इस साल की सूची में कई के-पॉप कलाकारों ने ऊंचे स्थान हासिल कर कोरियाई मनोरंजन उद्योग की ताकत को एक बार फिर साबित किया. बेबीमॉन्स्टर की फरिता तीसरे स्थान पर रहीं, जबकि एस्पा की करीना को आठवां स्थान मिला. ब्लैकपिंक की एक और सदस्य जिसू ने 11वां स्थान हासिल किया. इसके अलावा मोमोलैंड की नैन्सी 14वें स्थान पर और ट्वाइस की त्ज़ुयू 20वें स्थान पर रहीं.
अन्य प्रमुख नाम भी रहे शामिल
सूची में ब्लैकपिंक की लिसा 22वें स्थान पर रहीं, वहीं सोलो कलाकार जियोन सोमी को 24वां स्थान मिला. आईवीई की जांग वॉन-यंग 26वें स्थान पर रहीं. अभिनेत्री नाना, जो 2014 और 2015 में इस सूची में पहले स्थान पर रह चुकी हैं, इस साल 18वें पायदान पर रहीं.
पुरुष वर्ग में भी के-पॉप सितारों का जलवा
महिला कलाकारों के साथ-साथ पुरुषों की श्रेणी में भी के-पॉप कलाकारों का दबदबा देखने को मिला. बीटीएस के वी ने “2025 के 100 सबसे हैंडसम चेहरे” की सूची में कोरियाई हस्तियों में सातवां स्थान हासिल किया.
एनहाइपेन के नी-की 10वें स्थान पर रहे, जबकि बीटीएस के जुंगकुक को 14वां स्थान मिला. स्ट्रे किड्स के ह्युंजिन 18वें स्थान पर रहे. वहीं एस्ट्रो के चा यून-वू, जो इस समय सैन्य सेवा में हैं, 33वें स्थान पर रहे.