Begin typing your search...

26 फरवरी को होगी Rashmika Mandanna और Vijay Deverakonda की डेस्टिनेशन वेडिंग; गेस्ट लिस्ट में नहीं है कोई सेलेब्रिटीज!

रश्मिका और विजय की शादी 26 फरवरी को उदयपुर के एक महल में होगी. सगाई की तरह ही यह शादी भी बहुत निजी और इंटीमेट रखी जाएगी. इसमें सिर्फ उनके परिवार के सदस्य और सबसे करीबी लोग ही शामिल होंगे. कोई बड़ा सेलिब्रिटी गेस्ट लिस्ट नहीं होगा, ताकि सब कुछ शांत और पर्सनल रहे.'

26 फरवरी को होगी Rashmika Mandanna और Vijay Deverakonda की डेस्टिनेशन वेडिंग; गेस्ट लिस्ट में नहीं है कोई सेलेब्रिटीज!
X
( Image Source:  Create By Grok )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 30 Dec 2025 9:34 AM

विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की शादी की खबरें इन दिनों सोशल मीडिया और न्यूज़ में छाई हुई हैं. यह जोड़ी अब 2026 का सबसे ज्यादा इंतजार किया जाने वाला इवेंट बन चुकी है. उनके फैंस उनकी सगाई की खबर आने के बाद से ही शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जैसा कि हम सभी जानते हैं, 'गीता गोविंदम' और 'डियर कॉमरेड' जैसी फिल्मों में साथ काम करने वाली यह प्यारी जोड़ी ने अक्टूबर 2025 में हैदराबाद में अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में गुपचुप तरीके से सगाई कर ली थी.

उन्होंने इस बारे में कोई सार्वजनिक घोषणा नहीं की, लेकिन विजय की टीम ने मीडिया को इसकी पुष्टि की थी. अब, कई विश्वसनीय रिपोर्ट्स के अनुसार, विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना 2026 के शुरुआती महीनों में शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं. खास बात यह है कि यह एक खूबसूरत डेस्टिनेशन वेडिंग होने वाली है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

26 फरवरी होगी शादी

हिंदुस्तान टाइम्स, इंडिया टुडे और टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना फरवरी 2026 में शादी रचाने वाले हैं. एक करीबी सूत्र ने बताया कि उनकी शादी 26 फरवरी को राजस्थान के उदयपुर शहर में एक शाही महल में होगी. उदयपुर को 'झीलों का शहर' कहा जाता है और यहां की ऐतिहासिक संपत्तियां शादियों के लिए बहुत लोकप्रिय हैं. कपल ने वहां की एक पुरानी और खूबसूरत हेरिटेज प्रॉपर्टी को फाइनल कर लिया है.

कोई बड़ा सेलिब्रिटी गेस्ट लिस्ट में नहीं

सूत्र ने आगे बताया, 'रश्मिका और विजय की शादी 26 फरवरी को उदयपुर के एक महल में होगी. सगाई की तरह ही यह शादी भी बहुत निजी और इंटीमेट रखी जाएगी. इसमें सिर्फ उनके परिवार के सदस्य और सबसे करीबी लोग ही शामिल होंगे. कोई बड़ा सेलिब्रिटी गेस्ट लिस्ट नहीं होगा, ताकि सब कुछ शांत और पर्सनल रहे.' कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि उदयपुर से लौटकर हैदराबाद आने के बाद कपल फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए एक बड़ा रिसेप्शन या पार्टी आयोजित कर सकता है, लेकिन इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. फिलहाल, विजय और रश्मिका की तरफ से शादी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं आई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो प्लानिंग जोरों पर है.

विजय और रश्मिका की सगाई

अगर सगाई की बात करें तो रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने 3 अक्टूबर 2025 को हैदराबाद में एक छोटे से समारोह में रिंग्स एक्सचेंज की थी. यह दशहरा के ठीक एक दिन बाद हुआ था. समारोह में सिर्फ परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही मौजूद थे. कपल ने कोई फोटो शेयर नहीं की, लेकिन बाद में दोनों को अंगूठियां पहने स्पॉट किया गया, जिससे खबरें कन्फर्म हो गईं. फैंस इस जोड़ी की केमिस्ट्री से हमेशा से प्रभावित रहे हैं, और अब उनकी शादी की खबरें सबको एक्साइटेड कर रही हैं.

वर्क फ्रंट पर क्या चल रहा है?

प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो विजय देवरकोंडा जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'राउडी जनार्दना' में नजर आने वाले हैं. वहीं, रश्मिका मंदाना के पास 'कॉकटेल 2' और 'मैसा' जैसी बड़ी फिल्में लाइन में हैं. दोनों ही अपनी-अपनी फिल्मों में व्यस्त हैं, लेकिन पर्सनल लाइफ में यह खुशी का मौका सबके लिए स्पेशल है.

bollywood
अगला लेख