Begin typing your search...

Year Ender 2025: किसी को बेस्ट फ्रेंड में मिला लाइफ पार्टनर तो किसी ने पार की धर्म की दीवार; 2025 में इन सितारों ने रचाई शादी

जनवरी से ही शुरुआत हुई जब सिंगर अरमान मलिक ने इंफ्लुएंसर आशना श्रॉफ से महाबलेश्वर में ड्रीमी आउटडोर सेरेमनी की। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गईं। उसी महीने दर्शन रावल ने अपनी बेस्ट फ्रेंड और आर्किटेक्ट धरल सुरेलिया से अहमदाबाद में इंटीमेट शादी की, और फैंस ने इसे "बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर" कहा.

Year Ender 2025: किसी को बेस्ट फ्रेंड में मिला लाइफ पार्टनर तो किसी ने पार की धर्म की दीवार; 2025 में इन सितारों ने रचाई शादी
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 28 Dec 2025 2:21 PM IST

साल 2025 बॉलीवुड और मनोरंजन जगत के लिए बहुत खास रहा. इस साल कई मशहूर सितारों ने अपने प्यार को शादी के बंधन में बांध लिया. कुछ ने धूमधाम से शादी की, तो कुछ ने चुपचाप घर पर या प्राइवेट जगह पर सात फेरे लिए. इन शादियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गईं और फैंस ने ढेर सारी बधाइयां दीं. आज हम आपको इन स्टार्स की प्यार भरी कहानियों के बारे में आसान भाषा में बताएंगे चलिए, शुरू करते हैं!.

सबसे पहले बात करते हैं सिंगर अरमान मलिक की. अरमान ने साल की शुरुआत में ही, जनवरी 2025 में, अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आशना श्रॉफ से शादी रचाई. उनकी शादी महाबलेश्वर में हुई, जो बहुत खूबसूरत और इंटीमेट थी. दोनों कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. शादी की तस्वीरों में आशना ऑरेंज लहंगे में और अरमान पिंक शेरवानी में बेहद प्यारे लग रहे थे. फैंस ने कहा कि ये शादी तो सपनों जैसी है!.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

दर्शन-धरल

फिर आते हैं सिंगर दर्शन रावल पर दर्शन ने जनवरी में ही अपनी बेस्ट फ्रेंड धरल सुरेलिया से शादी की. धरल एक आर्किटेक्ट हैं और दोनों की दोस्ती सालों पुरानी है. शादी अहमदाबाद के एक फार्महाउस पर हुई, जहां हरी-भरी जगहों के बीच ट्रेडिशनल रस्में निभाई गईं. दर्शन ने अपनी पत्नी को एक नया गाना भी डेडिकेट किया. फीमेल फैंस का दिल टूट गया, लेकिन सबने उन्हें खूब आशीर्वाद दिया!.

प्रतीक-प्रिया

अब बात प्रतीक बब्बर की, प्रतीक ने वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी 2025 को अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी से शादी की. खास बात ये थी कि शादी उनकी मां, दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बांद्रा वाले घर में हुई. ये बहुत इमोशनल और प्राइवेट सेरेमनी थी. दोनों कई सालों से साथ थे और फैंस को ये रोमांटिक जोड़ी बहुत पसंद है.

प्राजक्ता-वृषांक

यूट्यूबर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली (जिन्हें मोस्टली साने कहते हैं) ने फरवरी में अपने कॉलेज टाइम के बॉयफ्रेंड और लॉयर वृषांक खनाल से शादी की. उनकी लव स्टोरी 13 साल पुरानी है! शादी करजत में हुई, जहां मराठी और नेपाली रीति-रिवाजों का खूबसूरत मेल देखने को मिला. प्राजक्ता रेड आउटफिट में और वृषांक ट्रेडिशनल ड्रेस में बहुत अच्छे लग रहे थे.

आदर-आलेखा

एक और खास शादी थी आदर जैन और आलेखा अडवाणी की. आदर जो रणबीर कपूर के कजिन है उन्होंने आलेखा से पहले गोवा में क्रिश्चियन सेरेमनी और फिर मुंबई में हिंदू रीति से शादी की. ये शादी पूरे साल भर चली और बहुत ग्रैंड थी. कपूर फैमिली के कई मेंबर्स इसमें शामिल हुए.

हिना-रॉकी

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने जून में अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी की. हिना उस समय कैंसर से लड़ रही थीं, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और इंटीमेट सेरेमनी में शादी रचाई. उनकी साड़ी पर दोनों के नाम एम्ब्रॉयडरी थे, जो बहुत स्पेशल था. फैंस ने उनकी बहादुरी और प्यार की तारीफ की.

सामंथा-राज

साउथ की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु ने दिसंबर में डायरेक्टर राज निदिमोरु से शादी की. ये शादी कोयंबटूर के ईशा योगा सेंटर में हुई, जो बहुत स्पिरिचुअल और सिंपल थी. सामंथा ने लाल साड़ी पहनी और गजरा लगाया, जो ट्रेडिशनल साउथ इंडियन लुक था.

इसके अलावा 'बालिका वधु' फेम अविका गौर ने अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से रियलिटी शो के सेट पर शादी की, और कई अन्य स्टार्स जैसे रफ्तार ने भी शादी रचाई. ये सभी शादियां बताती हैं कि प्यार हर रूप में खूबसूरत होता है चाहे ग्रैंड हो या सिंपल। इन स्टार्स की जोड़ियां फैंस को इंस्पायर करती हैं कि सच्चा प्यार हमेशा जीतता है.

अगला लेख