बॉक्स ऑफिस पर Dhurandhar का तूफान, 'कल्कि 2898 AD' को छोड़ा पीछे, 2025 की सबसे बड़ी हिट बनी
रणवीर सिंह अभिनीत धुरंधर ने अपनी शानदार कमाई से अब तक की टॉप भारतीय फिल्मों की सूची में मजबूत जगह बना ली है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपने तीसरे हफ्ते में 172 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया. 22वें दिन यह करीब 15 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही.
Dhurandhar box office collection day 24: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफलता हासिल कर रही है. यह फिल्म रिलीज हुए कई दिनों बाद भी अपनी रफ्तार नहीं थम रही है. दर्शक इसे बार-बार देखने के लिए सिनेमाघरों की ओर खिंचे चले आ रहे हैं. रणवीर सिंह का दमदार और पावरफुल अभिनय, साथ ही फिल्म के शानदार विजुअल इफेक्ट्स और रोमांचक दृश्यों ने लोगों का दिल जीत लिया है. यह एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जो अब तेजी से 700 करोड़ के आंकड़े की ओर बढ़ रही है. आइए, विस्तार से जानते हैं कि आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर अब तक कितना कमाल किया है.
'धुरंधर' की बॉक्स ऑफिस पर तूफानी सफलता ऐसी है कि इसके सामने रिलीज हुई कई दूसरी फिल्में पूरी तरह फीकी पड़ गई हैं. इस फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों के दिलों पर राज किया है, बल्कि आलोचकों से भी खूब तारीफें बटोरी हैं. जिस तरह से यह लगातार कमाई कर रही है, उसे देखकर ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में यह कई बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़कर नई मिसाल कायम कर सकती है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
668 करोड़ से ज्यादा की कमाई
रणवीर सिंह अभिनीत धुरंधर ने अपनी शानदार कमाई से अब तक की टॉप भारतीय फिल्मों की सूची में मजबूत जगह बना ली है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपने तीसरे हफ्ते में 172 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया. 22वें दिन यह करीब 15 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही. वहीं, शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, 23वें दिन फिल्म ने भारत में नेट कलेक्शन के रूप में लगभग 20.50 करोड़ रुपये जोड़े. इस तरह, अब तक धुरंधर कुल मिलाकर 668 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. शनिवार को हिंदी रीजनल में फिल्म की ऑक्यूपेंसी लगभग 37.21 प्रतिशत रही, जो काफी अच्छी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 'धुरंधर' ने कल्कि 2898 AD के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. कल्कि 2898 AD ने भारत में कुल 646.31 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. अपनी इस रिकॉर्ड तोड़ने वाली सफलता से 'धुरंधर' ने खुद को 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक साबित कर दिया है और बॉक्स ऑफिस के नए मानदंड स्थापित कर दिए हैं.
साल 2026 में आएगी धुरंधर 2
बता दें कि आदित्य धर के निर्देशन में बनी 'धुरंधर' में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा सारा अर्जुन, नवीन कौशिक और राकेश बेदी जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी खुद आदित्य धर ने लिखी है और वे इसके सह-निर्माता भी हैं. दर्शकों की भारी मांग और फिल्म की सफलता को देखते हुए अब इसका दूसरा भाग 'धुरंधर' 2 19 मार्च 2026 को रिलीज होगा. यह सीक्वल पहली फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाएगा और दर्शकों को और ज्यादा रोमांच प्रदान करेगा. 'धुरंधर' की यह सफलता बॉलीवुड के लिए एक नई उम्मीद जगाती है. रणवीर सिंह का शानदार अभिनय और आदित्य धर का बेहतरीन निर्देशन इस फिल्म को यादगार बना रहा है. अगर आपने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है, तो जल्दी से सिनेमाघर जाएं और इस रोमांच का मजा लें!.





