पाकिस्तान के Umair Viral Video कांड वाले युवक-युवती ने कर ली शादी! क्या है सोशल पर वायरल तस्वीर की सच्चाई?
अब सोशल मीडिया पर Umair एमएमएस कांड को लेकर एक और तस्वीर सामने आई है. जिसमें युवक और युवती को शादी के जोड़े में दिखाया गया है. वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि वीडियो लीक होने के बाद दोनों ने शादी कर ली है, लेकिन इस पोस्ट में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है.;
Pakistan Umair Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों उमेरी नाम अचानक सुर्खियों में आ गया है. इंस्टाग्राम रील्स से लेकर फेसबुक, टिकटॉक, यूट्यूब शॉर्ट्स, एक्स और व्हाट्सएप ग्रुप्स तक हर प्लेटफॉर्म पर इसी नाम से जुड़े वीडियो और चर्चाएं देखने को मिल रही हैं. दरअसल बीते कुछ दिनों सोशल मीडिया पर Umair एमएमएस कांड काफी वायरल हो रहा है. जिसने यूजर्स के बीच एक अलग ही बहस छेड़ दी है. बताया जा रहा है कि यह मामला पाकिस्तान से जुड़ा है और वायरल हो रहा वीडियो करीब 7 मिनट 11 सेकंड का है.
वहीं अब सोशल मीडिया पर Umair एमएमएस कांड को लेकर एक और तस्वीर सामने आई है. जिसमें युवक और युवती को शादी के जोड़े में दिखाया गया है. वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि वीडियो लीक होने के बाद दोनों ने शादी कर ली है, लेकिन इस पोस्ट में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है.
सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीर
सोशल मीडिया पर @ZehrilaBittu नाम के अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की गई है. जिसमें Umair Viral Video वाले युवक-युवती की शादी होने का दावा किया जा रहा है. हालांकि फोटो देखने में पूरी तरह से AI द्वारा बनाया गया लग रहा है. वहीं Umair Viral Video में कौन महिला थी उसकी जानकारी किसी के पास नहीं है और न ही उसकी कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है. लेकिन अलग-अलग अकाउंट से युवक-युवती की तरह-तरह की तस्वीरें बनाकर शेयर की जा रही है. हालांकि कुछ यूजर्स इनको सच भी मान बैठे हैं.
शादी की तस्वीर पर यूजर्स के रिएक्शन
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के Umair Viral Video कांड के युवक-युवती की शादी की फेक तस्वीर वायरल होने के बाद यूजर्स भी इसपर तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'वायरल उमैर की शादी उसकी प्रेमिका से हुई, वह बहुत अच्छी औरत होगी. सबसे अच्छी बात यह होगी कि पहले से ही किसी की सहमति ले ली जाए. वेल्डन बहुत अच्छा.'
दूसरे यूजर ने कमेंट करके लिखा 'होश में आओ भाई, पहले पति से तलाक और फिर इद्दत का समय, यह सब दो दिन में हो गया.' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा तो 'आइए शुक्रगुजार हों, अब AI के साथ कुछ अच्छा करने का समय है.'
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा 'आप लोगों को पता होना चाहिए कि अगली शादी से पहले, पिछली शादी खत्म हो जाती है या तलाक हो जाता है.' पोस्ट के नीचे इस तरह के ढेर सारे कमेंट देखने को मिल रहे. ज्यादातर कमेंट उर्दू में किए गए हैं.