Begin typing your search...

चोरी करने आया चोर, एग्जॉस्ट फैन के छेद में फंसा; सोशल पर वायरल हुआ वीडियो तो यूजर्स बोले- बाबा ने किया चमत्कार...

कोटा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है. प्रताप नगर इलाके में हुई इस चोरी की कोशिश का अंत ऐसा हुआ कि चोर खुद ही मुसीबत में फंस गया और परिवार, पुलिस व सोशल मीडिया तीनों के लिए यह घटना चर्चा का विषय बन गई.

चोरी करने आया चोर, एग्जॉस्ट फैन के छेद में फंसा; सोशल पर वायरल हुआ वीडियो तो यूजर्स बोले- बाबा ने किया चमत्कार...
X
( Image Source:  X/ @Ram4Nation )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 6 Jan 2026 12:36 PM

कोटा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है. प्रताप नगर इलाके में हुई इस चोरी की कोशिश का अंत ऐसा हुआ कि चोर खुद ही मुसीबत में फंस गया और परिवार, पुलिस व सोशल मीडिया तीनों के लिए यह घटना चर्चा का विषय बन गई.

खास बात यह रही कि परिवार खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए गया हुआ था, लेकिन लौटने पर घर के भीतर का नजारा देखकर सभी दंग रह गए. चोरी करने आए दो चोरों में से एक भागने में सफल रहा, जबकि दूसरा किचन के एग्जॉस्ट के छेद में फंसकर रह गया. इसी पूरी घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

खाटू श्याम के दर्शन करने गया था परिवार

जानकारी के अनुसार, कोटा के प्रताप नगर क्षेत्र में रहने वाला एक परिवार खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए घर से बाहर गया हुआ था. इसी दौरान देर रात दो चोर कार से आए और घर में घुस गए. चोरों को अंदेशा नहीं था कि परिवार अचानक रात 1 बजे वापस लौट आएगा. जैसे ही परिवार घर पहुंचा, चोरों को भनक लग गई. घबराहट में एक चोर मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरा चोर भागने की कोशिश में किचन के एग्जॉस्ट के छेद से निकलने लगा. दुर्भाग्यवश वह उसी छेद में बुरी तरह फंस गया और बाहर नहीं निकल सका.

कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया चोर

परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चोर को एग्जॉस्ट के छेद से बाहर निकाला. आरोपी का नाम पवन बताया जा रहा है, जो कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी की कार चलाता है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी कार से ही चोरी करने आए थे.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, यूजर्स ले रहे मजे

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि 'आज भी इंसानियत जिंदा है. चोर को बचाया जिनके घर चोरी करने आया था चोर.'

दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा 'इसे कहते हैं खाटू श्याम जी का 'लाइव चमत्कार'! परिवार दर्शन करने गया और बाबा ने चोर को घर के एग्जॉस्ट में ही 'फिक्स' कर दिया. चोर भी सोच रहा होगा. सब कुछ तो ठीक था, बस ये छेद थोड़ा 'डाइट' मांग रहा था! न चोरी हुई, न चोर भागा, बस 'एग्जॉस्ट फैन' की जगह 'चोर' लगा मिला.'

वहीं तीसरे यूजर ने लिखा 'बहुत बुरा हुआ चोर के साथ. बिना काम की सही जानकारी और स्किल के काम करने का नतीजा यही होता है. सरकार की जिम्मेदारी बनती है अब इसे अच्छी स्किल सिखाकर इसका जीवन संवारे.' फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश जारी है.

RAJASTHAN NEWSवायरलViral Video
अगला लेख