Umair Viral Video के बाद कैसी थी पाकिस्तानी महिला की हालत? पहला फोटो आया सामने, जानें वायरल दावे की सच्चाई
पाकिस्तान के पंजाब से जुड़ा एक कथित वीडियो चर्चा के केंद्र में आ गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो 11 मिनट 7 सेकेंड लंबा है और इसे ‘Umair Viral Video’ के नाम से तेजी से शेयर किया जा रहा है. अब इस कथित वायरल कांड से जुड़ी एक महिला की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
Fact Check Umair Viral: सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो और कथित वायरल कांड से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते कुछ महीनों में जिस तरह “19 मिनट 34 सेकेंड” वाला वायरल एमएमएस एक ट्रेंड और कथित ब्रांड बन गया, उसी तर्ज पर अब एक नए वीडियो को लेकर इंटरनेट पर भारी हलचल मची हुई है. हर दिन सोशल मीडिया पर नए-नए दावे, अलग-अलग वीडियो नए नाम सामने आ रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान के पंजाब से जुड़ा एक कथित वीडियो चर्चा के केंद्र में आ गया है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो 11 मिनट 7 सेकेंड लंबा है और इसे ‘Umair Viral Video’ के नाम से तेजी से शेयर किया जा रहा है. हालांकि, स्टेट मिरर हिंदी इस वीडियो या इससे जुड़े किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता. अब इस कथित एमएमएस कांड से जुड़ी एक महिला की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
तस्वीर में एक युवक उमर को भी दिखाया गया है और दावा किया जा रहा है कि यह फोटो एमएमएस कांड के बाद की है. हालांकि, जब इन तस्वीरों को ध्यान से देखा गया, तो इनमें किसी भी तरह की पुष्टि योग्य सच्चाई नजर नहीं आती.
AI से बनी तस्वीरें वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें असली नहीं हैं, बल्कि इन्हें AI की मदद से तैयार किया गया है. जिसको सोशल मीडिया पर शेयर करके यूजर्स का ध्यान खींचना और भ्रम फैलाना है. फिलहाल ‘Umair Viral Video’ को लेकर किए जा रहे किसी भी दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार इसकी चर्चा हो रही है.
सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावों के मुताबिक, कथित वीडियो में दिखाई देने वाली महिला की ओर से यह कहा जा रहा है “उमैरी मेरे से निकाह कर ले, वीडियो बना वायरल कर दे, कोई दिक्कत नहीं.” इन्हीं कथित शब्दों को आधार बनाकर वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है और इसे लेकर जानबूझकर सनसनी फैलाने की कोशिश की जा रही है. वीडियो से जुड़ी क्लिप्स, स्क्रीनशॉट्स और बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किए जा रहे हैं.
‘Umairi leak Video’ नाम का इंस्टाग्राम अकाउंट चर्चा में
इंस्टाग्राम पर ‘Umairi leak Video’ नाम से बनाया गया एक अकाउंट कथित वायरल वीडियो से जुड़े स्क्रीनशॉट्स लगातार शेयर कर रहा है. इस अकाउंट पर अब तक 100 से अधिक फॉलोअर्स हो चुके हैं और कुल 12 पोस्ट डाली जा चुकी हैं.





