4 बच्चों की मां, पति का नाम इफ्तिखार; मैरी के साथ Viral Video में दिखने वाली महिला की पूरी कुंडली आई सामने

Marry Viral Video Pakistan: पाकिस्तान के मैरी वायरल वीडियो पर आए दिन सोशल मीडिया पर नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं. पहले दावा किया गया था इस कथित वीडियो में दिखने वाले उमेरी उर्फ मैरी और महिला ने शादी कर ली है, लेकिन सब अफवाह थी. हालांकि अब पाकिस्तान के एक चैनल द्वारा मैरी वायरल वीडियो में दिखने वाली महिला की पूरी कुंडली दिखाई गई है. दावा किया जा रहा है महिला को गिरफ्तार कर लिया गया और उसको कोर्ट में भी पेश किया गया है. जबकि उमैर अभी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है.;

( Image Source:  X/ @vairallink24 )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

Marry Viral Video Pakistan: पाकिस्तान के मैरी वायरल वीडियो पर आए दिन सोशल मीडिया पर नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं. पहले दावा किया गया था इस कथित वीडियो में दिखने वाले उमेरी उर्फ मैरी और महिला ने शादी कर ली है, लेकिन सब अफवाह थी. हालांकि अब पाकिस्तान के एक चैनल द्वारा मैरी वायरल वीडियो में दिखने वाली महिला की पूरी कुंडली दिखाई गई है. दावा किया जा रहा है महिला को गिरफ्तार कर लिया गया और उसको कोर्ट में भी पेश किया गया है. जबकि उमैर अभी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है.

वहीं कोर्ट में महिला के बयान के बाद पूरी कहानी ही बदल गई. महिला ने उमैर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने कोई नशीला पदार्थ खिलाकर उसका वीडियो बनाया और बाद में ब्लैकमेल करते हुए 10 लाख रुपये की डिमांड की थी. जब महिला पैसे नहीं दे पाई तो मैरी वीडियो को उसके पति, घरवालों को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

4 बच्चों की मां निकली मैरी वीडियो वाली महिला

पाकिस्तानी चैनल के एक रिपोर्टर ने मैरी वायरल वीडियो वाली महिला की पूरी कुंडली बताई है. रिपोर्टर ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है. जहां उसका बयान दर्ज किया गया है. महिला मुल्तान की रहने वाली है साल 2007 में शादी के बाद वो गुजरेवाला में आई. गुजरेवाला के एक टाउन सरदार जी के गांव नवापिंड में रह रही थी.

उसकी 3 बेटी और 1 बेटा भी है. उसके पति का नाम इफ्तिखार है जो एक फैक्ट्री में काम करता है. वीडियो में दिखने वाला उमैर उर्फ मैरी भी गुजरेवाला का रहने वाला है. वीडियो वायरल होने के बाद महिला की गिरफ्तारी हो चुकी है.

कहां गायब है मैरी?

जहां महिला की गिरफ्तारी हो चुकी है तो वहीं मैरी अभी फरार है. उसके खिलाफ भी पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद महिला को घर से निकाल दिया गया था. ये सब दावा पाकिस्तानी चैनल के एक रिपोर्टर द्वारा किया जा रहा है और इसकी पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है.

Similar News